सभी जगहों पर स्वच्छता बनाये रखें -कलेक्टर डॉ. खाडे

0

भोपाल – ईपत्रकार.कॉम |स्वच्छ भारत अभियान के तहत भोपाल का सर्वेक्षण करने टीम शीघ्र ही आयेगी। इस दौरान स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। गंदगी न खुद फैलायें और ना ही किसी को फैलाने दें। कलेक्टर डॉ. सुदाम खाडे ने समय सीमा की बैठक में सभी विभागीय अधिकारियों को उक्ताशय के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल, आंगनवाड़ी, कार्यालय, हॉस्टल्स आदि सभी जगह स्वच्छता बनाये रखनी है इसके लिये सभी को मिलकर सहयोग करना होगा।

बैठक में कलेक्टर डॉ. खाडे ने सभी विभागों से लंबित प्रकरणों की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए। सी.एम. हेल्पलाईन के अंतर्गत और 300 दिवस से अधिक के लंबित प्रकरणों को भी तुरंत निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोक सेवा केन्द्र में प्राप्त होने वाले प्रकरण “समाधान एक दिन” में जिस क्षेत्र के हैं वहीं के लोकसेवा केन्द्रों में आवेदन कर निराकरण पा सकते हैं एवं आवेदन शुल्क भुगतान हेतु डिजीटल पेमेन्ट का उपयोग भी कर सकते हैं।

बैठक में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरजिंदर सिंह, अपर कलेक्टर श्री मोहित बुन्दस श्री जी.पी.माली एवं श्रीमती दिशा नागवंशी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here