सभी विभाग दैनिक रूप से आवेदनों की समीक्षा करें तथा उनका निराकरण सुनिश्चित कराएं-कलेक्टर

0

अनुपपुर- (ईपत्रकार.कॉम) |कलेक्टर श्री अजय शर्मा ने साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में समस्त जिला प्रमुख अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे जनसामान्य की समस्याओं के निराकरण तथा शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन को और अधिक गति प्रदान करें तथा कार्यों में पारदर्शिता रखें। आपने कहा कि दायित्वों के निर्वहन में शिथिलता बरतने वाले शासकीय सेवकों के अनिवार्य सेवानिवृत्ति के प्रस्ताव तैयार किए जांय। कलेक्टर ने जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास को निर्देशित किया कि वे आगामी समीक्षा बैठक में पर्यवेक्षकवार उपलब्धियों की जानकारी प्रस्तुत करें। साथ ही आंगनबाड़ी केन्द्रों के संचालन एवं विभागीय गतिविधियों के संचालन में रुचि नहीं लेने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, पर्यवेक्षकों तथा परियोजना अधिकारियों के अनिवार्य सेवानिवृत्ति संबंधी प्रस्ताव तैयार करने एवं कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

आपने सीएम हेल्पलाईन तथा जनसुनवाई की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी विभाग दैनिक रूप से आवेदनों की समीक्षा करें तथा उनका निराकरण सुनिश्चित कराएं। समय सीमा के बाहर प्रकरण पाए जाने पर दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। आपने भावांतर योजनांतर्गत केन्द्रीय सहकारी बैंक समिति सिंघौरा एवं वेंकटनगर के समिति प्रबंधक द्वारा कार्य में रुचि नहीं लेने के कारण निलंबित करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने बताया कि पुष्पराजगढ़ विकासखंड में ऐसे 75 गांवों का चयन किया गया है, जहां बेहतर तरीके से स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिल पा रही है। इन ग्रामों में स्वास्थ्य विभाग एवं संस्था जन स्वास्थ्य के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं के संचालन की योजना तैयार की गई है। जिसकी संपूर्ण तैयारी का दायित्व मुख्य चिकित्सा एवं स्वा. अधिकारी अनूपपुर को सौंपा गया है। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री के.व्ही.एस. चौधरी, अपर कलेक्टर डॉ. आर.पी. तिवारी, एसडीएम अनूपपुर श्री प्रवीण फुलपगारे, एसडीएम पुष्पराजगढ़ श्री मिलिन्द्र नागदेवे, एसडीएम कोतमा श्री बी.डी. सिंह सहित अन्य जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।

Previous articleहाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल में प्रतिभा पर्व 14 अक्टूबर तक मनाया जायेगा
Next articleप्रधानमंत्री मुद्रा योजना में हितग्राहियों को दी गई सहायता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here