सभी विभाग लंबित प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में करें

0

भोपाल  – ईपत्रकार.कॉम |कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज सम्पन्न हुई टी.एल.बैठक में अपर कलेक्टर श्री मोहित बुन्दस ने सी.एम.हेल्पलाईन, समाधान ऑन लाइन, स्कूल शिक्षा विभाग, राजस्व, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, भावांतर योजना, सामाजिक न्याय आदि योजनाओं एवं विभागों के लंबित प्रकरणों की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी लंबित प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में करना सुनिश्चित करें।

बैठक में श्री बुन्दस ने कहा कि पात्र हितग्राहियों को उज्ज्‍वला योजना के अंतर्गत गैस कनेक्शन का वितरण करें एवं शहर में स्थापित गैस गौदाम की जांच कर उनको शहर के बाहर स्थानांतरित करें। उन्होंने छात्रवृत्ति, अवैध अतिक्रमण, भू-अर्जन आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने आनंद उत्सव की तैयारियों बारे में भी अधिकारियों से जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री जी.पी.माली, श्रीमती दिशा नागवंशी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Previous article17 जनवरी 2018 बुधवार, पंचांग एवं शुभ मुहूर्त
Next articleहमारी संस्कृति, रीति-रिवाज, परम्पराओं का संरक्षण हम सभी का दायित्व है- श्री पटवा