समय आ गया है कि भारत और अमरीका दुनिया के लिए मिलकर काम करें: मोदी

0

वाशिंगटन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि आपसी लाभों के लिए काम करने से आगे बढ़ते हुए भारत और अमरीका के संबंध अब एक ‘नए’ दौर में प्रवेश कर गए हैं और अब समय आ गया है कि ये दोनों देश दुनिया की बेहतरी के लिए एकसाथ मिलकर काम करना शुरू कर दें ।सीनेट और सदन की विदेश मामलों की समिति द्वारा दो चैंबरों में इंडिया कॉकस के साथ मिलकर प्रधानमंत्री के सम्मान में कल दिए गए कांग्रेशनल समारोह में मोदी ने कहा, ‘‘मैं हमेशा चाहूंगा कि भारत और अमरीका एकसाथ आएं, करीब आएं, मजबूत बनें और अपने साझा मूल्यों के जरिए दुनिया के लाभ के लिए कुछ करें।’’

मोदी ने कहा कि भारत और अमरीका का संबंध अब एक नए चरण में प्रवेश कर गया है, जिसमें दोनों देश आपसी हित के लिए काम करने के दौर से कहीं आगे बढ़ गए हैं । उन्होंने कहा, ‘‘हम एक नए दौर में प्रवेश कर गए हैं, जहां हम यह नहीं सोचते कि हम अमरीका से क्या हासिल कर सकते हैं या अमरीका हमसे क्या हासिल कर सकता है । हम अब उससे आगे बढ़ गए हैं । इस समय हम यह सोच रहे हैं कि अमरीका और भारत दुनिया की बेहतरी के लिए एकसाथ मिलकर कैसे काम कर सकते हैं ।’’

Previous articleसी.एम. हेल्पलाईन में आयी शिकायतों का निराकरण नहीं करना जनता के प्रति अपराध
Next articleमध्यप्रदेश की माटी-कला की विदेशों में लगेगी प्रदर्शनी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here