समाज से कुरीतियों तथा कुप्रथाओं को दूर करना समय की जरूरत – श्री शिवराज सिंह चौहान

0

इन्दौर  – ईपत्रकार.कॉम |मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि समाज से कुरीतियों तथा कुप्रथाओं को दूर करना समय की बड़ी जरूरत है उन्होंने बालिकाओं से भेदभाव पूरी तरह समाप्त करने तथा उन्हें अधिक से अधिक शिक्षित करने का आवाहन भी समाज से किया

श्री चौहान आज इंदौर जिले के अर्जुन बरोदा गांव में आयोजित अखिल भारतीय चंद्रवंशी खाती समाज के राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे विधायक श्री जीतू पटवारी तथा पूर्व मंत्री श्री करण सिंह वर्मा पूर्व विधायक श्री जीतू जिराती खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष श्री सुरेश आर्य खाती समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुभाष चौधरी सहित अन्य पदाधिकारी एवं समाज के जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे

समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि राज्य शासन द्वारा खेती को लाभ का व्यवसाय बनाने के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं इसके बेहतर परिणाम दिखाई देने लगे हैं मध्य प्रदेश कृषि उत्पादन में पिछले कई वर्षों से देश में लगातार पहले स्थान पर है उन्होंने कहा कि कृषि के विकास में खाती समाज का अहम योगदान है खाती समाज ने अपने पुरुषार्थ परिश्रम ईमानदारी और मेहनत से समाज में विशिष्ट स्थान बनाया है वह प्रगति से प्रगतिशील समाज है इस समाज में कुरीतियों तथा कुप्रथाओं को दूर करने में समय समय में बड़ा योगदान दिया है उन्होंने कहां की राज्य शासन द्वारा युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं रोजगार उपलब्ध कराने के लिए ऋण की व्यवस्था भी की गई है राज्य शासन द्वारा ऋण के लिए गारंटी दी जाएगी उन्होंने कहां की चंद्रवंशी खाती समाज द्वारा बनाए जाने वाले बालिकाओं के महाविद्यालय ,बनाने, उज्जैन में जगदीश श्वर मंदिर बुधनी विधानसभा आवँली घाट शिव मंदिर के जीर्णोद्धार , मनासा तहसील में समाज की धर्मशाला निर्माण , ओर सलकनपुर मंदिर के विकास में पूरा सहयोग देने की बात कही।

सम्मेलन में समाज मे व्याप्त कुरीतियों को दूर करने , शादी तथा अन्य समारोह , कार्यक्रमो में होने वाले अपव्यय को रोकने , बालिकाओं को अधिक से अधिक पढ़ाने , आदि का संकल्प लिया गया।

Previous articleगरीब के इलाज में पैसे की कमी आड़े नहीं आयेगी – स्वास्थ्य मंत्री श्री सिंह
Next articleराज्य बीमारी सहायता निधि और राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत निजी अस्पतालों में होगा उपचार