समारोह पूर्वक आयोजित की गई अंतरयुवा मंडल खेल प्रतियोगिताएं

0

देशी खेलों के प्रति ग्रामीण युवाओं में रूझान जागृत करने एवं सीमित साधन में स्वस्थ्य मनोरंजन के उद्देश्य को लेकर नेहरू युवा केन्द्र बालाघाट (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) के तत्वावधान एवं वसुंधरा नवयुवक मंडल एवं ग्राम पंचायत दोषीटोला सुंदरवाही के स्थानीय सहयोग से जिले के कलेक्टर श्री डी व्ही सिंह के मार्गदर्शन में नेहरू युवा केन्द्र बालाघाट के जिला युवा समन्वयक श्री प्रकाश मनूरे एवं श्री सी आर जंघेला लेखापाल के नेतृत्व में जिले के दूरस्त ग्राम दोषीटोला सुंदरावाही विकासखंड बिरसा में तीन दिवसीय अंतरयुवा मंडल कबड्डी एवं वालीबाल प्रतियोगिता का समारोह पूर्वक आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्री रमेश बावनकर समाजसेवी एवं पत्रकार बालाघाट, श्री मधु शेन्द्रे पत्रकार मलाजखंड, श्रीमती सरिता पिल्ले अध्यक्ष श्रद्धा महिला मंडल दमोह, श्रीमती स्वर्णलता चोपड़ा ब्लॉक समन्वयक जनअभियान परिषद बिरसा, श्रीमती प्रेमवती मरावी सरपंच दोषीटोला सुंदरवाही, श्री चैनसिंह मरकाम सरपंच अजगरा, श्री उदल सिंह मरकाम जनपद सदस्य बिरसा, श्री चतरू सिंह धुर्वे अध्यक्ष वसुंधरा नवयुवक मंडल दोषीटोला, सचिव श्री शंकर सिंह धुर्वे, श्री राणा प्रधान अध्यापक, श्री चौकसे अध्यापक सहित क्षेत्रीय युवा मंडलों की उपस्थिति में संपन्न किया गया। तीन दिवसीय आयोजित इस कार्यक्रम में कुल 52 टीमों ने प्रतिभागिता दर्ज की। जिसमें कबड्डी में नवयुवक मंडल अजगरा प्रथम एवं बसुंधरा नवयुवक मंडल दोषीटोला द्वितीय एवं बालीबाल प्रतियोगिता में नवयुवक मंडल परसाटोला प्रथम एवं नवयुवक मंडल सुंदरवाही द्वितीय स्थान पर रहे।

समापन कार्यक्रम आयोजन के पूर्व पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी जी की जयंती पर आधारित सद्भावना की शपथ ली गई एवं स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री सी आर जंघेला नेहरू युवा केन्द्र बालाघाट ने बताया कि जिले के अंतिम छोर में इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन से ग्रामीण युवाओं को खेल व अन्य गतिविधियों को प्रोत्साहन मिलता है जिसके कारण में उत्साह बना रहता है एवं उनमें शासन की योजनाओं में भागीदारी की प्रवृत्ति को बढावा मिलता है। इस अवसर पर विभिन्न वक्ताओं ने अपनी अपनी बात रखी जिसमें प्रमुख रूप से युवाओं को देश की मुख्य धारा से जुडकर विभिन्न समाजसेवी एवं रचनात्मक गतिविधियों में संलग्न होकर कार्य करने कहा गया। पूरे कार्यक्रम का संचालन श्री देवेन्द्र मरकाम एवं श्री छत्तर सिंह मरावी के द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन श्री परसराम बोरकर एनवायव्ही स्वयंसेवक नेहरू युवा केन्द्र बालाघाट के द्वारा किया गया।

Previous article28 अगस्त 2017 राशिफल – जानिए कैसा रहेगा आपके लिए सोमवार का दिन
Next article07 अक्टूबर से शहडोल में प्रारंभ होगा सघन इंद्रधनुष मिशन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here