सरकारी जमीन पर फसल बोई, कार्यवाही के निर्देश

0

श्योपुर – (ईपत्रकार.कॉम) |प्रभारी कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री ऋषि गर्ग ने सरकारी जमीन पर संरपच द्वारा तिल्ली की फसल बोये जाने पर जनपद पंचायत श्योपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को तत्काल जांच प्रतिवेदन देने के निर्देश दिये गये है। जनसुनवाई के दौरान प्रभुलाल माली निवासी हॉलिसपुर ने शिकायत की कि ग्राम की संरपच हाबुली बाई माली द्वारा खेल मैदान के लिए आरक्षित 4 बीघा जमीन पर तिल्ली की फसल बोई गई है। इस जमीन की चारो ओर बाउन्ड्री हो रही है तथा खेल मैदान के लिए भूमि घोषित की गई है। इस अवसर पर एसडीएम श्री आरबी सिन्डोस्कर सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी उपस्थित थे। जनसुनवाई के दौरान 89 आवेदन प्राप्त हुए जिनके निराकरण के निर्देश दिये गये।

जनसुनवाई के दौरान राजेश खंगार अन्य व्यक्तियो द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया गया कि वार्ड क्रमांक 20 स्थित गिर्राज घाट रोड से बंजारा डैम हनुमान मंदिर जाने वाले रास्ते पर शासकीय भूमि के टीले थे। जिन पर बैरवा, रेंगर एवं कोली समाज के पूर्वजो गुरूओ की सैकडो वर्ष पुरानी छतरियां बनी हुई है। इन छतरियो के आस पास लोगो ने अतिकृमण कर लिया है तथा कुछ लोगो द्वारा शासकीय भूमि के टीलो को प्लेन कराकर प्लाटिंग की जा रही है। इस पर सीईओ जिला पंचातय श्री गर्ग द्वारा एसडीएम श्योपुर को कार्यवाही के निर्देश दिये गये है। कल्याण भील निवासी गोवर्धा ने अवगत कराया कि गोवर्धा मे उसकी 9 बीघा पुश्तेनी भूमि है जो राजस्व रिकार्ड मे दर्ज है तथा भू-अधिकार पुस्तिका भी बनी हुई है। लेकिन संबंधित पटवारी द्वारा अन्य व्यक्ति के नाम सीमांकन में उसकी भूमि नापी जा रही है। इस संबंध में एसडीएम कराहल को जांच करने के निर्देश दिये गये है। जनसुनवाई के दौरान 89 आवेदन प्राप्त हुए जिनके निराकरण के निर्देश दिये गये है।

एक दिन में दिया मजदूरी कार्ड
जनसुनवाई के दौरान हम्माल मोहल्ला निवासी रूकसाना बेगम द्वारा मकान की मरम्मत कराये जाने हेतु आर्थिक सहायता की मांग करते हुए कहा कि वह घरेलू नौकरानी का कार्य करती है। लेकिन मजदूरी कार्ड नही होने से उसे नगर पालिका द्वारा सहायता नही मिल पा रही है। इस पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री ऋषि गर्ग द्वारा श्रम विभाग के माध्यम से एक ही दिन में उक्त महिला को मजदूरी कार्ड बनवाकर प्रदान कराया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here