साप्ताहिक अवकाश को छोड़कर मंडी में क्रय-विक्रय बंद न हो – कलेक्टर

0

ग्वालियर- (ईपत्रकार.कॉम) |कृषि उपज मण्डी के सभी लायसेंसधारी कारोबारी साप्ताहिक अवकाश को छोड़कर कलेक्टर की बगैर अनुमति के किसी भी दिन क्रय-विक्रय बंद न करें, जिससे प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप कृषकों को “मुख्यमंत्री भावान्तर भुगतान योजना” का लाभ मिल सके। यह बात कलेक्टर श्री राहुल जैन ने शनिवार को मंडी कारोबारियों के साथ हुई बैठक में कही। उन्होंने कहा कि मंडी नियम व अधिनियमों का पालन करते हुए सभी लायसेंसधारी व्यवसायी निरंतर रूप से मंडी खुली रखें।

कलेक्टर श्री राहुल जैन ने कहा कि मंडी प्रबंधन के साथ-साथ मंडी व्यवसाईयों का भी दायित्व है कि भावान्तर भुगतान योजना के तहत फसल बेचने आए कृषकगणों को कोई परेशानी न हो। उन्होंने बताया कि 16 अक्टूबर को सम्पूर्ण प्रदेश के साथ ग्वालियर जिले में भी “मुख्यमंत्री भावान्तर भुगतान योजना” का शुभारंभ होगा।

बैठक में संयुक्त संचालक मण्डी श्री एस के कुम्हरे, मंडी सचिव श्री गजेन्द्र सिंह तोमर, कृषि उपज मण्डी व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्री रूपेश गोयल व व्यापारी प्रतिनिधि श्री अजय सिंह कुशवाह सहित मंडी के अन्य व्यवसायी व संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

Previous articleकांगेस के नेता से नीतीश ने कहा- आपको यहाँ पर देख कांग्रेस पार्टी से न निकाल दे
Next articleइन तरीको से कोई चुरा नहीं पाएगा आपका कीमती फ़ोन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here