सामान्य नागरिकों से की चर्चा, सामान्य वर्ग के निर्धन छात्रों को योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश

0

मण्डला – ईपत्रकार.कॉम |राज्य सामान्य निर्धन वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष श्री बालेन्दु शुक्ल ने 26 अक्टूबर 2017 को सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर सामान्य वर्ग के निर्धन बच्चों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में राज्यसभा सांसद श्रीमति संपतिया उईके, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति सरस्वती मरावी, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमति पूर्णिमा शुक्ला, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री शैलेष मिश्रा, नगरपालिका उपाध्यक्ष श्री गिरीश चंदानी एवं अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

आयोग के अध्यक्ष श्री बालेन्दु शुक्ल ने अधिकारियों से कहा कि सामान्य वर्ग के निर्धन लोगों के कल्याण के लिए प्रदेश सरकार दृढ़ संकल्पित है। सामान्य वर्ग के निर्धन छात्र-छात्राओं के लिए सामान्य निर्धन वर्ग छात्रवृत्ति योजना, स्वामी विवेकानंद प्री-मेट्रिक व पोस्ट-मेट्रिक छात्रवृत्ति योजना, सुदामा शिष्यवृत्ति योजना, डॉ एपीजे अब्दुल कलाम मेघावी छात्र प्रोत्साहन योजना, निःशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण योजना, वीरांगना लक्ष्मी बाई सायकिल वितरण योजना, सांदीपनी संस्कृत भाषा प्रचार योजना युवाओं को उच्च शिक्षा के लिए मां सरस्वती उच्च शिक्षा ऋण गारंटी योजना एवं महिलाओं को रोजगार अवसर सुलभ कराने के लिए आचार्य विद्यासागर गौ संवर्धन योजना संचालित की जा रही है। इन योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन होना चाहिए और पात्र लोगों का इनका लाभ सुगमता से मिलना चाहिए। प्रदेश सरकार ने सामान्य वर्ग के निर्धन छात्र-छात्राओं के लिए आय की सीमा 54 हजार रुपये से बढ़ाकर एक लाख रुपये वार्षिक कर दी है।

समीक्षा बैठक के पश्चात् अध्यक्ष श्री शुक्ल ने स्कूली छात्रों एवं नागरिकों से सामान्य चर्चा की। इस दौरान आम नागरिक, आयोग मित्र, विभिन्न समाजों के सदस्य एवं विभिन्न बोर्डो के अध्यक्षगणों ने श्री शुक्ल से अपनी समस्यायें बताई एवं कुछ सुझाव प्रेषित किये। श्री शुक्ल ने उपयुक्त सुझावों को शासन को प्रेषित करने का आश्वासन दिया। बैठक में कलेक्टर श्रीमति सूफिया फारूकी वली, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस एस रावत, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अनिल कोचर, जिला शिक्षा अधिकारी श्री यू बी पटेल, मुख्य नगरपालिका अधिकारी मण्डला श्री सी के मेश्राम, डीपीसी श्री रामहर्ष वर्मा एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here