सामूहिक नमस्कार 12 को समय-सीमा बैठक में दिए गए निर्देश

0

राजगढ़ – ईपत्रकार.कॉम |राज्य शासन द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिवस 12 जनवरी को प्रति वर्ष ‘‘युवा दिवस के रूप में मनाये जाने का निर्णय लिया गया है। तथा युवा दिवस के अवसर पर सभी विद्यालयों, महाविद्यालयों, शिक्षण संस्थाओं में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन तथा स्वामी विवेकानंद जी पर केन्द्रित प्रेरणादायी शैक्षिक तथा सांस्कृतिक आयोजन किये जाने के निर्देश दिए गए है। जिले में विगत वर्षो की भांति युवा दिवस के अवसर पर इस वर्ष भी 12 जनवरी 2018 शुक्रवार को जिले की समस्त शिक्षण, संस्थाओं विद्यालयों, महाविद्यालयों, पंचायतों तथा आश्रम शालाओं आदि में प्रात: 9 बजे से 10:30 बजे तक सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन नियत किया जाएगा। जिले का मुख्य सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन जिला मुख्यालय स्थित शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि. में किया जाएगा।

इस आयोजन में स्वयंसेवी संगठनों तथा आम लोगो की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए विशिष्ट प्रयास किये जाकर इस आयोजन के प्रति जनसामान्य में चेतना जागृत करने, उसके स्वरूप को विगत वर्षो की अपेक्षा अधिक व्यापक बनाये जाने के प्रयास किये जाने के निर्देश आज यहां जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा बैठक में कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा द्वारा दिए गए है। सामूहिक सूर्य नमस्कार 12 जनवरी 2018 के आयोजन हेतु प्रात: 9 बजे से 10:30 बजे तक योग साधकों के पल प्रतिपल कार्यक्रम अनुसार एकत्रीकरण तथा उद्घोषक द्वारा संपूर्ण कार्यक्रम की भूमिका का प्रस्तुतीकरण प्रात: 9 बजे, राष्ट्रीय गीत वदें मातरम एवं म.प्र. गायन का सामूहिक गायन प्रात: 9:20 बजे, मुख्यमंत्री का संदेश प्रात: 9:30 बजे, सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम प्रात: 9:45 बजे तथा कार्यक्रम समापन प्रात: 10:30 बजे किया जाएगा। सामूहिक सूर्य हेतु 1 से 12 स्थितियां, मुद्राएं निर्धारित है। सामूहिक सूर्य नमस्कार के दौरान क्रमांक 1 से 12 तक गिनती संचालन के साथ प्रार्थना मुद्रा, हस्त उत्तनासन, पादहस्तासन, अश्व संचालनासन, पर्वतासन, अष्टांग नमस्कार, भुजंगासन, पर्वतासन, अश्व संचालनासन, पादहस्तासन, हस्त उत्तानासन तथा प्रार्थनामुद्रा की मुद्रा स्थितियों मुद्रा योग साधकों द्वारा सामुहिम रूप से की जाएगी।

समय-सीमा बैठक में मुख्यमंत्री स्वरोजगार, आर्थिक कल्याण एवं मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजनाओं की समीक्षा के दौरान उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी की यदि वे इस माह लक्ष्य को पूरा नही करते है तो, उन्हें माह जनवरी 2018 का वेतन नही मिलेगा। इसके साथ ही उन्होंने जिला कोषालय अधिकारी को बिना कलेक्टर के अनुमति के संबंधित अधिकारियों का वेतन आहरित नही करने के निर्देश भी दिए।

बैठक में उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र हितग्राहियों तक ‘‘प्रोजेक्ट आशियाना‘‘ अंतर्गत शासन की समस्त योजनाएं पहुंचाने और लांभावित करने तथा प्रधानमंत्री आवास ‘‘स्वस्थ घर‘‘ अंतर्गत हितग्राहियों बच्चों में जन्मजात विकृति का चिन्हांकन एवं उपचार, गर्भवती माताओं का पंजीयनों प्रसव पूर्व जांच, आयरन की गोलियों का वितरण, बैंक खाता का आधार कार्ड से लिंक कराने, अतिकुपोषित बच्चों का चिन्हांकन एवं उपचार, क्षय एवं कुष्ठ रोगियों की पहचान एवं उपचार तथा परामर्ष सेवाओं कि समीक्षा की। उन्होंने सी.एम. हेल्पलाईन के लंबित आवेदनों की समीक्षा के दौरान 300 दिवस से अधिक लंबित आवेदनों को शून्य करने तथा माह दिसंबर 2017 की लंबित शिकायतों एवं आवेदनों का जिस स्तर पर हो उसी स्तर पर आवेदक की संतुष्टि के साथ निराकरण करने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

Previous articleकोलार लोकसेवा केन्‍द्र को आदर्श लोकसेवा केन्‍द्र बनाया जाएगा – कलेक्टर डॉ. खाड़े
Next articleचालीस लाख से अधिक के निर्माण कार्यो का लोकार्पण