सिर्फ खाने से नहीं, प्याज को रगड़ने से भी मिलते हैं कई फायदे

0

प्याज का इस्तेमाल सब्जियों का जायका बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। सलाद में इसे खाना स्वास्थ्य के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है लेकिन आप शायद यह नहीं जानते होंगे कि प्याज सेहत के अलावा ब्यूटी से जुड़े फायदे भी देता है। प्याज काटते समय आंखों से निकलने वाले आंसू आंखों को साफ कर देते हैं। इसके अलावा स्किन से जुड़ी बहुत सी समस्याओं को दूर करने के लिए भी यह बहुत फायदेमंद है।

1. मच्छर के काटने पर लगाएं प्याज
कुछ लोगों को मच्छर बहुत जल्दी काटते हैं। इससे स्किन लाल हो जाती है और कई बार सूजन भी आ जाती है। इसको कम करने के लिए प्याज को स्किन पर रगड़ें। इससे सूजन कम हो जाएगी।

2. पैरों के छाले
तंग फुटवियर पहनने से या फिर किसी और वजह से पैरों पर छाले हो जाएं तो इन पर प्याज रगड़ लें। इससे छाले दूर हो जाएंगे।

3. जलन करें दूर
गर्मी के मौसम में बॉडी पर जलन हो रही है तो प्याज के टुकड़ों के बॉडी पर रगड़ें। इससे ठंड़क मिलेगी। प्याज खाने से भी बॉडी ठंड़ी रहती है।

4. मोजे में रखें प्याज
बुखार ठीक ना हो रहा हो तो मोजे में प्याज रखकर सो जाएं। इससे बहुत राहत मिलेगी।

5. घबराहट करें दूर
जी मिचलाना रहा हो या उल्टी आ रही हो तो प्याज के रस में थोडा सा नमक डालकर पी लें। इससे उल्टी आनी बंद हो जाती है।

Previous articleअक्षय तृतीया पर घर में खास स्थानों पर रखें ये सामान, होगा लक्ष्मी का आगमन
Next articleIPL: हार के बाद विराट ने माना- हम दबाव में थे, पिच से कोई दिक्कत नहीं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here