सीन नदी उफान पर, पेरिस में संग्रहालय बंद

0

मूसलाधार बारिश के कारण पिछले तीन दशकों में सीन नदी में जलस्तर शीर्ष पर पहुंचने के साथ मूल्यवान कलाकृतियों को बचाने के लिए पेरिस के मशहूर लौवर और मुसी डी ओरसे संग्रहालयों को शुक्रवार को बंद कर दिया गया.

पिछले कुछ दिनों में भारी बारिश के कारण यूरोप में बाढ़ में कम से 14 लोगों की मौत हो गई और कई लोग अपने घरों में फंस गए. जिसके कारण बचाव कर्मियों को नदी की तरह बन गई सड़कों पर जीवन रक्षक नौकाएं उतारानी पड़ीं.

पेरिस के निवासियों से सीन नदी से दूर रहने को कहा गया है. नदी का दायरा बढ़ गया है. इसके छह मीटर की ऊंचाई तक पहुंचने की आशंका है. जर्मनी में दो और रोमानिया में भी दो लोगों की मौत हो गई. बेल्जियम में भी एक व्यक्ति बाढ़ की चपेट में आ गया. फ्रांस की पर्यावरण मंत्री सेगोलीन रोयल ने कहा कि मध्य फ्रांस के गांवों में पानी का स्तर घटने से और शवों के मिलने की आशंका है.

लौवारो और मुसी डी ओरसे में कुल मिलाकर हर साल करीब 1.25 करोड़ लोग आते हैं. संग्रहालय के दरवाजों को शुक्रवार को बंद कर दिया गया. भूतल पर स्थित कलाकृतियों को ऊपरी तल पर ले जाया गया.

Previous articleछह रुपये किलो की दर से सरकार खरीदेगी प्याज
Next articleसी.एम. हेल्पलाईन में आयी शिकायतों का निराकरण नहीं करना जनता के प्रति अपराध

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here