सीरिया में हवाई हमले समाप्त होने चाहिए- फ्रांस

0

फ्रांस सीरिया संकट तत्काल समाप्त करने का पक्षधर है और चाहता है कि वहां के लोग जल्द से जल्द उन्मुक्त हवा में सांस लें। फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ले ने फ्रांस इंटर रेडियो से कहा कि फ्रांस, सीरिया के हालात पर नजर रखे हुए है। अब वहां हवाई हमले समाप्त होने चाहिएं।

सुश्री पार्ली ने कहा,‘‘इदलीब और दमिश्क के पूर्वी इलाकों में नागरिकों को निशाना बनाया जा रहा है। यह संघर्ष पूरी तरह से अस्वीकार्य है।‘‘ सीरिया का गृहयुद्ध आठवें वर्ष में प्रवेश कर रहा है और इस दौरान हजारों लोग मारे गये हैं तथा कम से कम एक करोड़ 10 लाख लोगों को घर-द्वार छोड़कर भागना पड़ा है। अमरीका के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना ने कल ही यूफरेट्स के निकट सीरिया की सरकार समर्थक सुरक्षा बलों पर हमले किये हैं।

Previous articleअमिताभ बच्चन की तबीयत बिगड़ने से लीलावती हॉस्प‍िटल में हुए एडमिट
Next articleपंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि आज – जानिए उनके बारे में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here