सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत, 1 मई के बाद महाराष्ट्र में नहीं होगा IPL का कोई भी मैच

0

सुप्रीम कोर्ट ने आईपीएल के मैच महाराष्ट्र से बाहर कराए जाने के बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले को बरकरार रखा है. बुधवार को हुई सुनवाई में कोर्ट ने कहा कि फैसला राज्य के हित में है.

बॉम्बे हाई कोर्ट ने सूखे से जूझ रहे महाराष्ट्र में आईपीएल मैचों के दौरान स्टेडियम मेंटीनेंस में पानी की बर्बादी पर चिंता जताई थी. कोर्ट ने कहा था कि जनता को पीने का पानी उपलब्ध नहीं है, ऐसे में स्टेडियम के लिए पानी नहीं दिया जा सकता. कोर्ट ने बीसीसीआई से मैचों को राज्य से बाहर शिफ्ट करने को कहा था.

हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ दी थी याचिका

हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ मुंबई और महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी और राज्य में मैच कराने की अनुमति देने को कहा था. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने अर्जी खारिज कर दी.

एक मई के बाद नहीं होगा कोई मैच

हाई कोर्ट के आदेश पर बीसीसीआई ने 30 अप्रैल के बाद मैचों को राज्य से बाहर शिफ्ट करने की योजना बनाई. हालांकि बाद में एक मई को एक और मैच कराने की अनुमति हाई कोर्ट ने दे दी. एक मई के बाद राज्य में आईपीएल का कोई मैच नहीं होगा.

 

Previous articleमुख्यमंत्री श्री चौहान ने किये सामान्य श्रद्धालु कतार में भगवान महाकाल के दर्शन
Next article‘जब तक देश सूखा मुक्त नहीं हो जाता, तब तक कांग्रेसमुक्त भारत का कोई महत्व नहीं’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here