सैमसंग ने आज सैमसंग का गैलेक्सी नोट 8 लॉन्च

0

कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी सैमसंग ने नयू यॉक में आयोजित एक इवेंट के दौरान नया गैलेक्सी नोट 8 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है | कंपनी ने इसे न्यूयॉर्क में आयोजित अनपैक्ड इवेंट में लॉन्च किया| इसे मिडनाइट ब्लैक, मैपल गोल्ड, ऑर्चिड ग्रे और डीप सी ब्लू कलर वैरिएंट में पेश किया गया है| यूएस में इसकी कीमत $930 (लगभग 59,500 रुपये) से लेकर अलग-अलग वैरिएंट के हिसाब से $960 ( लगभग 61,500 रुपये) रखी गई है| गैलेक्सी नोट 8 को चार रंगों के विकल्प में 15 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाएगा।

सैमसंग ने इस हैंडसेट के साथ अमेरिकन कंज्यूमर्स को आॅफर्स भी दिए हैं। 24 अगस्त 2017 से 24 सितंबर 2017 तक गैलक्सी नोट 8 खरीदने वालों को फ्री सैमसंग गियर 360 कैमरा या फ्री गैलक्सी फाउंडेशन किट दी जाएगी। इसके साथ ही उनको सैमसंग 128 जीबी ईवीओ प्लस मेमरी कार्ड और फास्ट वायरलेस चार्जिंग कनवर्टिबल दिया जाएगा।

सैमसंग गैलक्सी नोट 8 में कंपनी ने 6.3 इंच का एचडी प्लस(2960×1440 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया है। इसके स्क्रीन की डेन्सिटी 521 पिक्सल प्रति इंच है। ऐंड्रॉयड के 7.1.1 नूगा वर्जन पर आॅपरेट होने वाला सैमसंग गैलक्सी नोट 8 आॅक्टा कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 6 जीबी LPDDR4 रैम दी गई है। Samsung Galaxy Note 8 में 64GB/128GB और 256GB इनबिल्ट मेमरी के आॅप्शंस होंगे।

इसमें डुअल रियर कैमरा है, जो कि 12 मेगापिक्सल के दो सेंसर्स से लैस है। पहना कैमरा वाइड ऐंगल्ड लेंस के साथ आता है, जबकि सेकंडरी कैमरा टेलिफोटो जूम लेंस के साथ आता है। फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। दोनों रियर कैमरे आॅप्टिकल इमेज स्टैबलाइजर के साथ आते हैं।

सैमसंग ने इस डिवाइस में 3300 एमएएच बैटरी दी है। यह वायरलेस फास्ट चार्जिंग तकनीक को सपॉर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Bluetooth v5.0, USB Type-C, NFC, GPS और Wi-Fi दिए गए हैं। बताते चलें कि सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 के विवाद के बाद सैमसंग के लिए यह अहम हैंडसेट है। सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 उन चुनिंदा हैंडसेट्स में से एक है जो ब्लूटूथ 5.0 सपॉर्ट से लैस है।

Previous articleगुस्‍से को काबू करने के लिए अपनायें ये उपाय
Next articleअंग्रेजी बोलने वाली लड़कियों से क्यों दूर भागते हैं लड़के ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here