सैमसंग ने लॉन्च किया 256GB का MicroSD कार्ड, 55 हजार तस्वीरें कर सकेंगे स्टोर

0

साउथ कोरिया की टेक्नॉलोजी दिग्गज सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने 256GB के माइक्रो एसडी कार्ड का ऐलान किया है. अभी तक सैनडिस्क सबसे ज्यादा 200GB स्टोरेज वाला माइक्रो एसडी कार्ड की बिक्री करती थी जिसे मार्च में लॉन्च किया गया था.

सैमसंग के 256GB के इस Evo Plus माइक्रो एसडी कार्ड की रीडिंग/राइटिंग स्पीड क्रमशः 95MB/s और 90MB/s है. इस कार्ड में 55,200 फोटोज, 12 घंटे तक के 4K वीडियो और 33घंटे तक की फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग को स्टोर किया जा सकता है. आपको बता दें कि इसमें 25,500 से ज्यादा गाने रखे जा सकते हैं.

इस कार्ड के साथ यूजर्स को 10 साल की लिमिटेड वारंटी दी जाएगी और जून से इसे 50 देशों में बेचा जाएगा. इसकी कीमत $249 (लगभग 16,670 रुपये) है. गौरतलब है कि इस कीमत में आप 1TB के दो एक्सटर्नल हार्ड डिस्क खरीद सकते हैं. लेकिन यह माइक्रो एसडी कार्ड है इसलिए इसकी कीमत ज्यादा है.

इस मेमोरी कार्ड में V-NAND यूज किया गया है. कंपनी का दावा है कि यह वॉटरप्रूफ, टेंप्रेचर प्रूफ, एक्सरे प्रूफ और मैग्नेटिक फील्ड प्रूफ है.

Previous articleरोज खाएं 1 कप तरबूज, रहें 6 खतरनाक बीमारियों से दूर!
Next articleकनाडा में सड़क हादसे में निरंकारी बाबा हरदेव सिंह की मौत, देश-विदेश में शोक में डूबे अनुयायी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here