स्वैच्छिक रक्तदान के लिए जन जागृति रैली सम्पन्न

0

खण्डवा – (ईपत्रकार.कॉम) |स्वैच्छिक रक्तदान के लिए 01 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक स्वैच्छिक रक्तदान माह के अन्तर्गत 09 अक्टूबर को जिला अस्पातल परिसर खण्डवा से जनजागृति रैली को सिविल सर्जन डॉ. ओ.पी. जुगतावत द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर ब्लड बैंक नोडल अधिकारी डॉ. अतुल माने भी उपस्थित थे। रैली में नर्सिंग छात्राएं और सिस्टर ट्यूटर सम्मिलित थे। रैली शहर के विभिन्न मार्गो से होकर जिला अस्पताल में सम्पन्न हुई।

ब्लड बैंक नोडल अधिकारी द्वारा बताया गया कि 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक रक्तदान शिविर व जागरूकता कार्यक्रम के तहत् जिला अस्पताल में स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाकर रक्तदान किया जायेगा। इसी तारतम्य में 15 अक्टूबर को रोटरी क्लब द्वारा जिला अस्पताल में, राधास्वामी सत्संग समिति द्वारा 20 अक्टूबर को, लायन्स क्लब द्वारा 24 अक्टूबर को, होमगार्ड कार्यालय द्वारा 26 अक्टूबर को, सुन्दरबाई गुप्ता स्कूल द्वारा 28 अक्टूबर को, सांई कॉलेज द्वारा 30 अक्टूबर को जिला अस्पताल खण्डवा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा। साथ ही विभिन्न स्कूलों और कॉलेज में स्वैच्छित रक्तदान जागरूकता कार्यक्रम भी किये जा रहे है। 10 अक्टूबर को शास. महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उच्च. मा. शाला में पोस्टर प्रतियोगिता रखी गई, 12 अक्टूबर को कन्या महाविद्यालय खण्डवा में निबंध प्रतियोगिता आयोजित होगी।

Previous articleहाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल में प्रतिभा पर्व 14 अक्टूबर तक मनाया जायेगा
Next articleप्रधानमंत्री मुद्रा योजना में हितग्राहियों को दी गई सहायता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here