हजारों लोगों ने लिया प्रदेश के निर्माण में योगदान का संकल्प

0

नीमच – ईपत्रकार.कॉम |प्रदेश के साथ ही नीमच जिले में मध्यप्रदेश का स्थापना दिवस समारोह एक नवम्बर 2017 को म.प्र. दिवस के रूप में मनाया गया। समारोह में उपस्थित हजारों लोगों ने मध्यप्रदेश के निर्माण में सर्वश्रेष्ठ योगदान का सामूहिक रूप से संकल्प लिया। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अवंतिका जाट ने उपस्थित जनसमुदाय को प्रदेश के निर्माण में योगदान का संकल्प दिलाया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अवंतिका-मेहरसिंह जाट ने स्थापना दिवस समारोह में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के संदेश का वाचन किया। इस मौके पर विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार, कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री तुषारकांत विद्यार्थी नीमच न.पा. अध्यक्ष श्री राकेशजैन, श्री हेमन्त हरित, श्रीमती मीना जायसवाल, श्रीमती हेमलता धाकड, श्रीमती शकुन्तला नरवले, श्रीमती किरणशर्मा, श्रीमती ऋतुनागदा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कमलेश भार्गव, अपर कलेक्टर श्री विनयकुमार धोका, डिप्टी कलेक्टर, श्री वीपी सिंह, श्री जगदीश मेहरा, एसडीएम श्री आदित्य शर्मा भी उपस्थित थे।

समारोह में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने आकर्षक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिन्हे उपस्थितजनों ने काफी सराहा। कार्यक्रम के प्रारम्भ में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अवंतिका-मेहरसिंह जाट, ने राष्ट्रगॉन के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया। समारोह में शा.बा.उ.मा.वि.क्र.-2 नीमच की प्रस्तुति ‘‘ माही तेरी चुनरिया लहराई……, शा.हाईस्कूल बघाना की प्रस्तुति जय हो……(पैरोडी), शा.क.उ.मा.नीमच नगर की प्रस्तुति आशाएं आशाएं दिल की……….,शा.उ.मा.वि.सीआरपीएफ नीमच की प्रस्तुति देश रंगीला………की प्रस्तुति को भी उपस्थितजनों से सराहा।
कार्यक्रम का संचालन डॉ.संजय जोशी ने किया तथा अंत में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री आदित्यशर्मा ने आभार माना।

इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, पार्षदगण, पत्रकार, गणमान्य नागरिक, बड़ी संख्या में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम म.प्र. स्थापना दिवस समारोह के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का एलईडी पर सीधा प्रसारण किया गया एवं म.प्र. विकास पर आधारित लघु फिल्म इनक्रेडिबल एम.पी. का प्रसारण भी किया गया।

Previous articleमुख्यमंत्री की घोषणाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ पूर्ण करायें-कलेक्टर
Next articleभारतीय सेना में कई पदों पर निकली नौकरियां , योग्‍यता 8वीं पास

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here