हनुमान चालीसा का पाठ करने से मिलेगा सेहत का वरदान

0

किसी भी भगवान की चालीसा चमत्कारी प्रभावों वाली होती है. ज्योतिष के जानकारों की मानें तो चालीसा का पाठ जितना आसान होता है उतना ही प्रभावशाली भी होता है. जिन भक्तों को मंत्रों के उच्चारण या जाप में मुश्किल होती है उनके लिए उपासना की सबसे उत्तम विधि है चालीसा का पाठ.

चालीसा का इतिहास और महत्व
– सरल भाषा में की गई प्रार्थना चालीसा कही जाती है.
– जो एक भक्त अपने भगवान या इष्ट को प्रसन्न करने लिए करता है.
– आमतौर पर समस्याओं का निवारण करने के लिए चालीसा का पाठ किया जाता है.
– इसे चालीसा इसलिए कहते हैं क्योंकि इसमें चालीस लाइनें होती हैं.
– सरल भाषा मैं लिखी होने के कारण चालीसा आसानी से पढ़ी जा सकती है.
– इसलिए प्रार्थना की ये विधा भक्तों में बड़ी लोकप्रिय हुई.
– चालीसा मैं अलग-अलग लाइन का अलग महत्व होता हैं.
– विशेष तरह की समस्याओं में चालीसा की लाइनों का विशेष प्रयोग भी होता है.
– तुलसीदास जी की लिखी हनुमान चालीसा सबसे शक्तिशाली और लोकप्रिय मानी जाती है.

चालीसा पाठ की उत्तम विधि
ईश्वर को प्रसन्न करने की सबसे सरल विधाओं में से एक है चालीसा. देवों के देव हों या वासुदेव श्री कृष्ण, मां जगदम्बा हों या महाबली हनुमान, सभी देवी-देवताओं को प्रसन्न करने के लिए अलग चालीसा रची गई है लेकिन बहुत कम लोगों को चालीसा के पाठ की उत्तम विधि मालूम होती है. आइए जानते हैं कि क्या है चालीसा के पाठ की उत्तम विधि…
– जिन देवी-देवता की चालीसा का पाठ करना हो उनके चित्र या मूर्ति के सामने बैठें.
– देव प्रतिमा के सामने जल से भरा पात्र रखें.
– फिर चालीसा का पाठ करें, तीन बार चालीसा का पाठ करना उत्तम होता है.
– पाठ के बाद उस जल को प्रसाद की तरह ग्रहण करें.
– कोशिश करें की चालीसा पाठ का समय रोज एक ही हो.
– विशेष दशाओं में यात्रा या सोते समय भी चालीसा का पाठ कर सकते हैं.
– मंत्र जाप मानसिक हो तो ज्यादा अच्छा है.
– लेकिन चालीसा का पाठ बोल-बोलकर या गा-गाकर करना उत्तम होगा.

मंगलवार को मिलेगा सेहत का वरदान
ज्योतिष के जानकारों की मानें तो महाबली हनुमान की चालीसा का पाठ सबसे जल्दी प्रभावी होता है. हर मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ करने वाले भक्त की हमेशा रक्षा करते हैं महाबली. आइए जानते हैं मंगलवार को कैसे मिलेगा सेहत का वरदान…
– मंगलवार को हनुमान जी को तुलसी दल अर्पित करें.
– इससे आपको जीवन में भरण पोषण की समस्या नहीं होगी.

राशि के अनुसार करें चालीसा का पाठ…
1. मेष राशि वालों के लिए हनुमान चालीसा का पाठ उत्तम होगा.

2. वृष राशि वाले शिव चालीसा का पाठ करें.

3. मिथुन राशि वालों को सरस्वती चालीसा का पाठ करना चाहिए.

4. कर्क के लिए उत्तम फलदायी होगी शिव चालीसा.

5. सिंह राशि वालों को दुर्गा चालीसा का पाठ करने से लाभ होगा.

6. कन्या राशि के लोगों को गायत्री चालीसा का पाठ करना चाहिए.

7. तुला राशि वालों के लिए उत्तम होगी शिव चालीसा.

8. वृश्चिक राशि के लोग हनुमान चालीसा का पाठ करें.

9. धनु राशि वालों के लिए दुर्गा चालीसा का पाठ करना शुभ होगा.

10. मकर राशि के लिए शनि चालीसा का पाठ सबसे उत्तम होगा.

11. कुम्भ राशि वालों को सरस्वती चालीसा के पाठ से अद्भुत लाभ होगा.

12. मीन राशि के लोगों को गायत्री चालीसा का पाठ करना चाहिए.

Previous articleपाकिस्तानी फिल्म ‘इश्क पॉजटिव’ में नजर आएंगे सोनू सूद
Next articleरवि शास्त्री पर बोले अनिल कुंबले- खिलाड़ी से पहले जरूरी टीम हित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here