हम सभी को गंदगी से छुटकारा पाने का संकल्प लेना होगा- प्रभारी मंत्री

0

अशोकनगर  – (ईपत्रकार.कॉम) |प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गंदगी से छुटकारा दिलाने के लिए स्वच्छ भारत अभियान चलाकर स्वच्छता की ओर ध्यान दिया है। जिले में स्‍वच्‍छता अभियान के तहत गांव-गांव में शौचालयों का निर्माण कराया जा रहा है। हम सभी को गंदगी से छुटकारा पाने का संकल्प लेना होगा। यह विचार प्रदेश के उच्‍च शिक्षा एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया द्वारा स्‍थानीय गांधी पार्क पर आयोजित स्‍वच्‍छता अभियान कार्यक्रम के दौरान व्‍यक्‍त किए।

इस अवसर पर उन्‍होंने राष्‍ट्रपिता पूज्‍य महात्‍मा गांधी की प्रतिमा पर माल्‍यार्पण तथा महा पुरूषों के चित्रों पर पुष्‍पांजली अर्पित की। इस दौरान प्रभारी मंत्री श्री पवैया सहित अशोकनगर विधायक श्री गोपीलाल जाटव, कलेक्‍टर श्री बी.एस. जामोद, नगर पालिका अध्‍यक्ष श्रीमति सुशीला साहू, भाजपा जिला अध्‍यक्ष श्री जयकुमार सिंघई, जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों ने झाडू लगाकर स्‍वच्‍छता का संदेश दिया।

Previous articleगर्भवती माताओं को समय पर स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं प्राप्‍त हो यह सुनिश्चित किया जाए-कलेक्‍टर
Next articleइज्तिमा आयोजन की तैयारियां समय सीमा में पूर्ण करें – संभागायुक्त श्री श्रीवास्तव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here