हर्षोल्लास के साथ मनाया गया मध्यप्रदेश स्थापना दिवस

0

रायसेन  – ईपत्रकार.कॉम |जिला मुख्यालय रायसेन में पूरे उत्साह, उमंग और हर्षोल्लास के साथ मध्यप्रदेश का 62वां स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया गया। स्थानीय खेल स्टेडियम पर आयोजित इस समारोह में मुख्य अतिथि पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री सुरेन्द्र पटवा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। राष्ट्रगान के पश्चात श्री पटवा ने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया और सभी को प्रदेश के सर्वांगीण विकास में अपना श्रेष्ठ योगदान देने का संकल्प दिलाया।

स्थापना दिवस पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में शासकीय कन्या उमावि रायसेन, ब्राईट कैरियर उमावि रायसेन, सरस्वती शिशु मंदिर रायसेन तथा शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय रायसेन द्वारा देशभक्ति एवं भारतीय संस्कृति से ओत-प्रोत प्रस्तुतियां दी गई। समारोह में श्री पटवा द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले अनेक विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनीता किरार, नगरपालिका अध्यक्ष श्री जमना सेन, कलेक्टर श्रीमती भावना वालिम्बे, एसपी श्री जगत सिंह राजपूत, सीईओ जिला पंचायत श्री अमनवीर सिंह बैंस, अपर कलेक्टर श्री एमके जैन तथा जिला भाजपा अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र सिंह चौहान सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक तथा स्कूली बच्चे उपस्थित थे।

इन्हें मिला पुरस्कार
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री पटवा द्वारा शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय को प्रथम, ब्राईट कैरियर स्कूल को द्वितीय पुरस्कार, सरस्वती शिशु मंदिर को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। साथ ही शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।

Previous articleमुख्यमंत्री की घोषणाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ पूर्ण करायें-कलेक्टर
Next articleभारतीय सेना में कई पदों पर निकली नौकरियां , योग्‍यता 8वीं पास

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here