हर घर में पाइप लाइन के माध्यम से पेयजल आपूर्ति सपना नहीं हकीकत-वित्तमंत्री जयंत कुमार मलैया

0

 बच्चों के खेलने के उपक्रम लगाये गये हैं, फिसल पट्टी और अन्य सामग्री भी शीघ्र लगवाई जायेगी। आज यहां जब बच्चों को इनमें खेलने-बैठने का अवसर मिला उनकी खुशी देखने लायक थी, पिछली बार यहां आने पर यह मांग बच्चों ने की थी, जो आज पूरी हो गई। इस आशय के उद्गार आज प्रदेश के वित्त और वाणिज्यिक कर मंत्री जयंत कुमार मलैया ने बजरिया वार्ड क्रमांक 6 में नन्हें बच्चों के लिये लगाये गये झलों के लोकार्पण और 30 लाख के सड़क-नाली निर्माण के भूमि पूजन उपरांत आयोजित गरिमामय समारोह को सम्बोधित करते हुये व्यक्त किये। उन्होंने मुख्य मार्ग से वार्ड की सड़क बनवाने की भी घोषणा की।

इस अवसर पर वित्त और वाणिज्यिक कर मंत्री जयंत कुमार मलैया ने कहा प्रधानमंत्री आवास योजना तहत 2022 तक हर गरीब व्यक्ति का अपना पक्का घर होगा। जिल में 25 हजार प्रधानमंत्री आवास बन रहे हैं, साथ ही दमोह शहरी क्षेत्र में बन रहे आवासों की भी जानकारी देते हुये कहा हर गरीब परिवारों को एलपीजी गैस कनेक्शन दिये जा रहा है, जिले में 60 हजार महिलाओं को कनेक्शन दिये गये हैं, शेष को भी वितरण किया जायेगा। देश मे 5 करोड़ गैस कनेक्शन वितरण होना है, अभी तक 3 करोड़ वितरित हो चुके हैं।

जुझार परियोजना से हर घर को पर्याप्त पानी मिलेगा

          वित्तमंत्री ने कहा जुझारघाट परियोजना से राजनगर तक पानी आ गया, शहर में पेयजल आपूर्ति हेतु टंकियां बन गई, अब 27 करोड़ रूपये से पाइप लाइन का कार्य शुरू हो रहा है। हर घर में पानी का कनेक्शन होगा और मीटर भी लगाये जायेंगे। अब सुगम पेयजल सपना नहीं हकीकत है। जितना पानी उतना दाम की व्यवस्था रहेगी।

बेटियों को खूब पढ़ायें

          श्री मलैया ने कहा बेटों के साथ ही बेटियों को खूब पढ़ायें। सरकार ने गरीब प्रतिभावान बच्चों के महंगी फीस भरने के इंतजाम कर दिये हैं। मेडिकल, इंजीनियर की पढ़ाई की, गरीब प्रतिभावान बच्चों की फीस सरकार भरेगी। शिवराज सरकार ने गरीब प्रतिभावान बच्चें के मेडिकल, इंजीनियरिंग के सपने को हकीकत में बदलने योजना लागू कर दी है।

अब दिन लद गये

          वित्तमंत्री ने कहा अब दिन लद गये भाजपा सरकार ने नि:शुल्क इलाज की व्यवस्था कर दी है। गरीबों का 3 लाख तक का इलाज सरकार करा रही है। उन्होंने कहा किसी को गंभीर बीमारी हो तो बतायें हम उसका इलाज करवायेंगे।

दी शुभकामनाएं

          उन्होंने दीपावली और ग्यारस पर्व की शुभकामनाएं सभी को दते हुये सभी के सुखमय और उज्जवल भविष्य की कामना की।

सहायता राशि वितरित

          इस अवसर पर स्व्-सहायता समूहों को 10-10 हजार रूपये के स्वीकृति पत्रों के साथ ही विवाह सहायता और अंत्येष्टी व अनुग्रह राशि का 2 लाख 5 हजार रूपये का स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष मालती असाटी ने कहा शहर अपना है, स्वच्छ रखें। उन्होंने कहा हम कचरा रखने डस्टबिन दे रहे हैं, गाड़ी आने पर उसमें डालें। सफाई में सहयोग का आव्हान किया। यहां लोगों को डस्टबिन वितरण किया गया।

    इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष देवनारायण श्रीवास्तव, विधायक लखन पटैल, नगर पालिका अध्यक्ष मालती असाटी, डॉ. केदारनाथ शर्मा, पार्षद महिमा महेन्द्र मेहरा, अनीता शर्मा, परसू सोनी, नितिन चौरसिया, कफील कुरैशी, रूपेश रजक, विजय जैन, बबली विश्वकर्मा, अमित त्यागी, श्रीमती परसाई, मुख्य नगर पालिका अधिकारी कपिल खरे, इंजीनियर एच.एल.चौरसिया, इंजीनियर सुशील सोनी, कलीम खान, इंजीनियर श्री जैन, तरूण सिरोठिया सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी मौजूद थे।

   कार्यक्रम का संचालन डॉ. केदारनाथ शर्मा ने किया और आभार महेन्द्र मेहरा ने किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य नगर पालिका अधिकारी कपिल खरे ने निर्माण कार्यो और स्व-सहायता समूहों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

Previous article30 अक्टूबर 2017 सोमवार , पंचांग एवं शुभ – अशुभ मुहूर्त
Next articleसी.एम. हेल्पलाइन एवं जनसुनवाई के लंबित प्रकरणों का निराकरण सर्वोच्च प्राथमिकता से करें – कलेक्टर डॉ. खाडे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here