हाई कोर्ट ने पूछा- राजस्थान में सूखे के बावजूद कैसे करा सकते हैं IPL मैच?

0

राजस्थान हाई कोर्ट ने प्रदेश में आईपीएल मैच कराए जाने को लेकर राज्य सरकार, बीसीसीआई और आईपीएल को नोटिस जारी किए हैं. कोर्ट ने इस बात पर स्पष्टिकरण मांगा है कि पानी की कमी की गंभीर समस्या से जूझ रहे राजस्थान में आईपीएल मैच क्यों कराया जा रहा है.

हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर कहा गया है कि आईपीएल मैच के दौरान ग्राउंड में कई लीटर पानी का इस्तेमाल किया जाएगा. वकील महेश पारिख ने कहा कि आईपीएल एक निजी कार्यक्रम है और सरकार जयपुर में मैच कराने की अनुमति कैसे दे सकती है. उन्होंने कहा कि जयपुर में पहले से ही पानी की किल्लत है.

पुणे में एक और मैच की अनुमति

बॉम्बे हाईकोर्ट ने पिछले दिनों 30 मार्च के बाद आईपीएल के बाकी मैच महाराष्ट्र से बाहर कराने का आदेश दिया था क्योंकि राज्य जबरदस्त सूखे की चपेट में है. हालांकि बीसीसीआई की अर्जी पर बुधवार को आदेश सुनाते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट ने 1 अप्रैल को पुणे में आईपीएल मैच कराने की अनुमति दे दी.

राजस्थान हाईकोर्ट में आईपीएल मैच को लेकर अगली सुनवाई 27 अप्रैल को होगी.

 

 

Previous articleभांजियों की शादी है बारात का स्वागत मैं स्वयं करूँगा : मुख्यमंत्री श्री चौहान
Next articleमध्यप्रदेश में 2000 नवीन उप स्वास्थ्य केन्द्र खुलेंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here