हाथीपावा पहाडी पर कुछ ही सालो में जंगल और रमणीय स्थल बनाने का सपना जरूर पूरा होगा- चैतन्य कश्यप

0

झाबुआ – ईपत्रकार.कॉम |जिले के भ्रमण पर आये योजना आयोग के उपाध्यक्ष श्री चैतन्य कश्यप ने झाबुआ मुख्यालय के पास स्थित हाथीपावा पहाडी पर पौधो का निरीक्षण किया एवं पहाडी पर पौधा भी रोपा। निरीक्षण के समय उनके साथ विधायक शांतिलाल बिलवाल, कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना, पुलिस अधीक्षक महेशचंद जैन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे सहित शासकीय सेवक उपस्थित थे।

पहाडी को देखकर आयोग के उपाध्यक्ष श्री कश्यप ने जिले के कलेक्टर, एसपी एवं आम जन के प्रयासो की सराहना करते हुवे कहा कि हाथीपावा पहाडी पर कुछ ही सालो में जंगल और रमणीय स्थल बनाने का सपना जरूर पूरा होगा। इसको पूरा करने के लिए यहॉ पर विस्तृत कार्य योजना बनाकर जिला प्रशासन द्वारा काम किया जा रहा है। सभी शासकीय अधिकारी, सामाजिक संगठन एवं जन प्रतिनिधि सभी बाधाओं को दूर कर इसमें सहयोग कर रहे है। सभी लोग अपने-अपने पौधो को वृक्ष बनाने में पूरी मेहनत एवं ईमानदारी से लगे है इसलिये हाथीपावा पहाडी की पर्यटन स्थल के रूप में पहचान प्रदेश में विकसित जरूर होगी। कलेक्टर श्री सक्सेना ने बताया कि हाथीपावा पहाडी पर जनसहयोग से जेसीबी के माध्यम से गड्डे करवाये गये, डम्पर से मिट्टी पहाडी पर पहुंचाई गई, इन गड्डो में आमजन, पुलिस विभाग के जवान, अधिकारी एवं कर्मचारियों ने श्रमदान कर गड्डो में काली मिट्टी भरने का काम किया। जनसहयोग से 8 एवं 9 जुलाई को पौधारोपण किया गया। पौधे फारेस्ट विभाग द्वारा उपलब्ध करवाये गये। पौधे लगाने के बाद पौधा रोपने वाले व्यक्ति ने अपने पौधे की सिंचाई एवं रख रखाव की जिम्मेदारी भी ली। पौधो की सिंचाई के लिए आमजन को पानी पहाडी पर उपलब्ध करवाने के लिए 50-50 हजार रूपये लागत से बनने वाली 15 टंकियो का निर्माण भी जनसहयोग में करवाया गया। इन टंकियो में पीएचई विभाग के द्वारा पानी भरा जाता है एवं टंकियो से पानी लेकर आमजन अपने पौधो को आसानी से पानी दे पा रहे है। पहाडी पर आंवागमन आसान करने के लिए आरईएस विभाग के माध्यम से सीमेन्ट कांक्रीट रोड का निर्माण भी करवाया गया। आगामी कार्ययोजना में पहाडी पर विद्युतीकरण कार्य को लिया गया है।

Previous articleमुख्यमंत्री की घोषणाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ पूर्ण करायें-कलेक्टर
Next articleभारतीय सेना में कई पदों पर निकली नौकरियां , योग्‍यता 8वीं पास

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here