हितग्राही मूलक योजनाओं से अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित करायें-कलेक्टर

0

सिंगरौली – (ईपत्रकार.कॉम) |प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान के 15 सितम्बर को जिले में संभावित दौरा कार्यक्रम को लेकर निगरी रेस्ट हाउस में कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने जिला प्रमुखों की सोमवार को संयुक्त बैठक लिए। बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि हितग्राही मूलक योजनाओं से अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित करायें। बैठक में पुलिस अधीक्षक रूडोल्फ अल्वारेस, जिला पंचायत सीईओ प्रियंक मिश्र, एसडीएम देवसर राजेश शुक्ला सहित प्रमुख विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

बैठक में कलेक्टर द्वारा बताया गया कि 15 सितम्बर को निवास पुलिस चौकी के समीपस्थ महुआगांव में मुख्यमंत्री माननीय श्री चौहान का कार्यक्रम प्रस्तावित है। जहां माननीय मुख्यमुंत्री आयोजित हितग्राही मूलक कार्यक्रम में शरीक होकर सरकार के द्वारा संचालित हितग्राही मूलक एवं जन कल्याणकारी योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित करेंगे। उन्होंने वनाधिकार के तहत पट्टा, कर्मकार मण्डल के श्रमिकों को सायकल वितरण, कृषि विभाग के उपकरण के साथ-साथ महिला बाल विकास के तहत संचालित योजनाओं का अपने-अपने विभागों के हितग्राहियों को चयनित कर लाभ प्रदान करायें। आगे उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जिन विभागों के निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके हैं, उनका लोकार्पण भी कराया जाना है। समस्त शिलापट्टिका का मुद्रण सुस्पष्ट अक्षरों में कराया जाये। समय सीमा के अन्दर सम्पूर्ण तैयारियां कर मुझे अवगत करायें।

Previous articleकोलकाता में ही होगा मोहन भागवत का कार्यक्रम – संघ
Next articleजनसुनवाई में नागरिकों की समस्याएं सुनीं कलेक्टर डॉ. खाडे ने

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here