हिलेरी क्लिंटन की बिगड़ी तबीयत, अचानक छोड़ा 9/11 मेमोरियल

0

डेमोक्रेटिक पार्टी से अमेरिकी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन अस्वस्थ महसूस होने के बाद रविवार को 9/11 स्मृति सभा से बीच में ही चली गईं.

हिलेरी की प्रचार टीम ने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान वह अस्वस्थ हो गईं और अपनी बेटी के अपार्टमेंट के लिए रवाना हो गईं जो शहर के पॉश फ्लेटीरोन में है. हिलेरी (68) और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप दोनों मेमोरियल पर गए, लेकिन उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित नहीं किया.

बाद में बयान जारी कर हिलेरी ने खुद को बेहतर बताया. अपनी बेटी के घर से हिलेरी ने लोगों की तरफ हाथ हिलाकर उनका अभिवादन स्वीकार किया.

3 हजार लोगों की जान गई थी
अमेरिका ने रविवार को उस पल को याद किया और मौन रखकर 9/11 हमले की बरसी मनाई, जब एक अपहरण किए गए विमान से हमला किया गया था. ग्राउंड जीरो पर वे लोग और गणमान्य लोग पहुंचे थे, जिनके अपने प्रियजन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हुए हमले में मारे गए थे. इस हमले में 3000 लोगों की जान चली गई थी.

Previous articleIFA2016: Acer ने पेश किया दुनिया का पहला कर्व्ड डिस्प्ले वाला लैपटॉप Predator 21X
Next articleटापर्स को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मदद मिलेगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here