हींग के इन जबरदस्त फायदों से हर कोई है अंजान!

0

साग-सब्जी को स्वादिष्ट बनाने में वैसे तो कई मसालों का योगदान है लेकिन हींग के बिना खाने में दिलकश स्वाद की कल्पना नहीं की जा सकती। वैसे कई लोग हींग को केवल रसोईघर का मसाला ही समझते हैं और इसके औषधीय गुण से परिचित नहीं है। हींग की खेती ज्यादातर बलूचिस्तान, ईरान और अफगानिस्तान आदि देशों में होती है।

       हींग के फायदे

  1. हींग को गुड़ के साथ खाने पर हिजकी आनी बंद हो जाती है।
  2. हींग का सेवन रक्त जमने या थक्के बनने की स्थिति में लाभ देता है।
  3. लो बीपी होने पर आप हींग का सेवन कीजिए। आपके लिए फायदेमंद रहेगा।
  4. दांत के दर्द होने की स्थिति में आप हींग को थोड़े से पानी में उबालकर कुल्ला कर लीजिए आपको फायदा होगा।
  5. इसके अलावा हींग के साथ गर्म पानी के गलाले से गले के सारे संक्रमण दूर हो जाते है।
  6. हींग, आम की गुठली के भीतर की गिरी और कपूर बराबर मात्रा में लेकर कूटें और उसे पोदीने के रस में खूब अच्छी तरह से खरल में घोलकर छोटी-छोटी गोलियां बना लें। हैजा होने पर इन गोलियों का सेवन कीजिए।
  7. यदि आपको पेशाब आने में दिक्कत हो रही है तो हींग को सौंफ के अर्क के साथ सेवन करने से यह समस्या दूर हो सकती है।
  8. हींग को तेल में पकाकर उस तेल को छानकर रख लें और रोज एक बूंद सुबह-शाम कान में डालें। कान में होने वाले दर्द से निजात मिलेगा।
  9. नीम की कोमल पत्तियां और हींग को पीसकर फोड़े-फुंसी या चोट वाली जगह पर लगाने से राहत मिलता है और चोट ठीक भी हो जाती है।
  10. यदि आप दाद की समस्या से ग्रसित हैं तो हींग को सिरके के साथ पीसकर दाद वाली जगह पर लगाएं आपको आराम मिलेगा।
  11. पुरुषों में ताकत बढ़ाने के लिए हींग एक कारगर दवा है। हींग का इस्तेमाल कामेच्छा को भी बढ़ाती है।
  12. जिन्हें बलगम या फिर छाती में दर्द की शिकायत रहती है उन्हें हींग का इस्तेमाल करना चाहिए। हींग का इस्तेमाल श्वसन नाल से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए किया जाता है।
  13. पेट दर्द की समस्या से निजात पाने के लिए हींग का उपयोग कीजिए यह आपको अपच और गैस की समस्या से छुटकरा मिल सकता है।
  14. ईरानी मूल का पौधा माने जाने वाली हींग खांसी, सूखी खांसी और अस्थएमा में भी राहत देती है। हींग को पीसकर पेस्ट बना लें और उसे छाती पर लगाएं खांसी में आराम मिलेगा।
  15. हींग में कई शक्तिशाली एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होने की वजह से इसका उपयोग सौन्दर्य प्रसाधन उत्पाद में किया जाता है। यह त्वचा पर पनपने वाले धब्बे को ठीक करती है। इसके लिए आपको हींग और दही को मिलाकर फेस मास्क बनाना होगा।
  16. नीम के तेल में हींग डालकर उसे फटी हुई एडियों पर लगाने से एडियां ठीक और मुलायम रहती है।
  17. उल्टी आना, डकार आना और हिचकी आना यह एक आम समस्या है। इसे दूर करने के लिए केले के गूदे में या गुड़ में बाजरे के दाने के बराबर हींग रखकर खाएं। आराम मिलेगा।
  18. मासिक धर्म के दौरान होने वाले दर्द को रोकने के लिए लगभग आधा ग्राम भूनी हुई हींग तीन दिन तक सुबह पानी के साथ लें। दर्द ठीक हो जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here