हैक होने पर बूट नहीं हो पाएगा गूगल वाई-फाई

0

गूगल ने मंगलवार को सेफर इंटरनेट डे के मौके पर अपने ब्लाॅग पर गूगल वाई-फाई को लेकर कई महत्वपूर्ण बाते शेयर की। इस मौके पर यह भी बताया कि अगर गूगल वाई-फाई को हैक कर लिया गया तो यह भी बूट नहीं होगा।

कंपनी ने इसे ‘वैरिफाइड बूट’ के रूप में परिभाषित किया है जिसका मतलब है कि वाई-फाई तब तक बूट नहीं होगा जब तक कि इसे आधिकारिक गूगल वाई-फाई साॅफ्टवेयर द्वारा वैरिफाई नहीं किया जाता।

इसके अतिरिक्त यूजर गूगल वाई-फाई पर सेटिंग्स भी बदल सकता है। उन्हें अन्य गूगल सर्विसेस की तरह क्लाउड सिक्योरिटी पर आधारित गूगल वाई-फाई मोबाइल ऐप का उपयोग करना होगा।

यह सुनिश्चित करता है कि यूजर के नेटवर्क पर कोई भी बदलाव नहीं हो पाएगा जब तक कि यह अधिकृत ऐप से ना हो।

Previous articleबेटे के 18 साल होने से पहले उसे जरूर सिखाएं ये बातें
Next articleजानिए JIO को मिलेगी किस बड़ी कंपनी से टक्कर !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here