‘हॉस्पिटल रिपोर्ट’ काे लेकर सवालाें के घेरे में केजरीवाल और सत्येंद्र जैन!

0

दिल्ली सरकार के अस्पतालों में दवाइयों की कमी को लेकर मुख्यमंत्री को सौंपी गई रिपोर्ट पर सवाल खड़े होने लगे हैं। दरअसल, इस रिपोर्ट में हेल्थ डिपार्टमेंट या हेल्थ मिनिस्टर की भूमिका को लेकर कोई जिक्र नहीं किया गया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सीधे तौर पर चीफ सेक्रेटरी को सरकारी अस्पतालों में दवाइयों की कमी को दूर करने के निर्देश दिए हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि दिल्ली में स्वास्थ्य सुविधाओं का गुणगान करने वाले केजरीवाल ने अपनी रिपोर्ट में एक बार भी स्वास्थ्य विभाग या स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की जिम्मेदारी तय क्यों नहीं की?

कई मामलों में विवादों से घिरे
इन दिनों जैन अपने विभाग से जुड़े कई मामलों में विवादों से घिरे हुए हैं। पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा से लेकर विरोधी पार्टियां लगातार उनके ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रही हैं। वहीं एेसे समय में रिपोर्ट का सरकारी अस्पतालों में बड़ी गड़बड़ियां बताना कई बड़े सवाल खड़े करता है। सवाल ये भी उठ रहे हैं कि क्या केजरीवाल अपने चेहेते मंत्री सत्येंद्र जैन से दूरी बना रहे हैं? क्या अब जैन अपनी ही सरकार के निशाने पर हैं? या फिर सीएम केजरीवाल एक बार फिर अपने चहेते मंत्री की लापरवाही को नजरअंदाज कर रहे हैं?

Previous articleXiaomi के 12 घंटे में बिके 5 करोड़ रुपए के प्रोडक्ट
Next articleदेश के सबसे लंबे पुल का PM मोदी आज करेंगे उद्घाटन, ये है इसकी खासियत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here