1 जून से ‘आधार’ में जुड़ेगा नया सिक्योरिटी फीचर

0

यूनिक आईडेंटिफिकेशन ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने  कहा कि आधार ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल करने वाले सभी डिवाइसेस को 1 जून से नए इनक्रिप्शन स्टैंडर्ड को जोड़ना होगा.

UIDAI के CEO अजय भूषण पांडेय ने पीटीआई भाषा को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस कदम का उद्देश्य हार्डवेयर में एक और सुरक्षा उपाय करना है ऐसे समय में जब इस तरह के डिवाइस बायोमैट्रिक आधारित डिजिटल भुगतान के केंद्र में आ रहे हैं.

उन्होंने कहा, हमने हाल ही में नए स्पेसिफिकेशन जारी किए और निर्माताओं और वेंडरों से कहा कि वे नए स्टैंडर्ड्स के अनुरूप STQC प्रमाणन अपनाएं. हमने उन्हें सलाह दी है कि एक जून से डिवाइसेस नए स्पेसिफिकेशन पर आधारित हों. पांडेय ने कहा कि मौजूदा डिवाइसेस को नए नियमों के अनुसार अपग्रेड करना होगा.

UIDAI देश में आधार के संचालन के लिए जिम्मेदार नोडल बॉडी है. उन्होंने कहा कि आधार प्रमाणीकरण के काम के लिए डिवाइसेस को नए स्टैंडर्ड के अनुरूप बनाना होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here