1 सिंतबर को लॉन्च होगा Reliance Jio, ट्रायल ऑफर्स जारी रहेंगे

0

रिलायंस इंडस्ट्री लिमिटेड 1 सितंबर को आधिकारिक तौर पर जीयो 4G सर्विस लॉन्च करेगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक कल कंपनी की ऐनुअल जेनरल मीटिंग है और इस दौरान ही इसे लॉन्च किया जाएगा. हालांकि, इसके बाद भी ट्रायल के लिए लोगों को दिया जाने वाला प्रीव्यू ऑफर जारी रहेगा. कंपनी ने पहले कहा था कि इसे 15 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.

बताया जा रहा है कि इसका ऐलान कल रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेरयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी मुंबई में करेंगे. इसके साथ ही रिलायंस जीयो सिम के प्लान्स का डीटेल भी बताया जाएगा, जो फिलहाल साफ नहीं है. इन डीटेल्स में डेटा की कीमतें और VoLTE कैसे काम करेगा ये जानकारियां शामिल होने की उम्मीद की जा रही है.

संभव है कि कंपनी VoLTE के तहत डेटा का यूज करते हुए कॉलिंग की शुरुआत कर सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक इसके जरिए न सिर्फ रिलायंस नेटवर्क पर कॉल होगी बल्कि दूसरे टेलीकॉम नेटवर्क पर भी कॉल किए जा सकेंगे.

VoLTE कॉल्स की वजह से ऐसा भी संभव है कि 4जी हैंडसेट यूजर्स को फ्री कॉलिंग का फीचर भी मिले. हालांकि इसके लिए उनसे 4G डेटा के लिए पैसे लिए जाएंगे.

कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, कल यानी 1 सितंबर को कंपनी जीयो के प्लान्स का कमर्शियल लॉन्च नहीं करेगी बल्कि इसे उन लोगों के लिए शुरुआत माना जाएगा जिन्होंने ट्रायल के लिए जीयो सिम खरीदा है. यानी ट्रायल की अवधी सितंबर से जनवरी तक मानी जा सकती है.

उम्मीद की जा रही है कि कल का ऐलान भारतीय टेलीकॉम जगत को हरकत में ला देंगी. रिलायंस जीयो ने पहले से ही लोगों को फ्री इंटरनेट दे कर लुभाया है और दूसरी कंपनियों ने भी इसे देखते हुए मोबाइल डेटा की कीमतें कम कर दी हैं. ऐसे में कल का दिन रिलायंस जीयो यूजर्स के साथ साथ टेलीकॉ कंपनियों के लिए भी अहम होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here