10 फरवरी को होगी जवाहर नवोदय विद्यालय की चयन परीक्षा, जानिए नियम

0

देवास – ईपत्रकार.कॉम | कक्षा पांचवी में अध्ययनरत विशेष रूप से ग्रामीण प्रतिभावान विद्यार्थियों को जवाहर नवोदय विद्यालय में आधुनिक एवं उत्तम शिक्षा का सुअवसर उपलब्ध हैं। इसके लिए चयन परीक्षा 10 फरवरी 2018 को आयोजित होगी। परीक्षा के लिए आवेदन पत्र ऑनलाइन जमा करने की अंतिम तिथि 25 नवंबर 2017 निर्धारित की गई है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए समिति की वेबसाइट www.nvshq.org से डाउनलोड कर सकते हैं।

प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय चंदकेशर बांध एचके सिंह ने बताया है कि ऑनलाइन आवेदन पत्र किसी भी ग्राहक सेवा केंद्र से अपलोड कर सकते हैं। उन्होंने बताया है कि सह शिक्षा एवं आवासीय विद्यालय, छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग आवास हैं।

प्रवेश के लिए पात्रता
प्राचार्य ने बताया कि जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय में जो भीविद्यार्थी प्रवेश लेना चाहते हैं, उन्हें सत्र 2017-18 में जिले के किसी सहकारी, सहकारी सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, प्रमाणित संस्था, सर्वशिक्षा अभियान केंद्र, राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी संस्थाओं में कक्षा पांचवी अध्ययनरत होना आवश्यक है।

अभ्यर्थी ने कक्षा-3 तथा कक्षा-4 सहकारी अथवा मान्यता प्राप्त विद्यालय से प्रत्येक पूरे शैक्षिक सत्र में अध्ययन एवं उत्तीर्ण किया हो अभ्यर्थी का जन्म 01-05-2005 से 30-04-2009 के मध्य होना चाहिए। कोई भी परीक्षार्थी, किसी भी परिस्थिति में केवल एक बार ही चयन परीक्षा में सम्मिलित हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here