12 वीं के बाद करें कुछ ऐसे कोर्स जो जल्द ही दिलाएगें नौकरियाँ

0

12वीं की परीक्षा खत्म होते ही स्टूडेंट्स के मन में सबसे पहला ख्याल यही आता है कि वे ऐसा कौन-सा कौर्स करें कि जिससे आगे चलकर उन्हें अपने करियर में सफलता मिल सके। अगर आप भी इस बात को लेकर कन्फयूज हैं तो आज हम आपकी ये जानने में मदद कर सकते हैं। अब टेंशन फ्री हो जाए क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसे कौर्स के बारे में बताने जा रहें है, जिनको 12वीं के बाद आसानी से कर सकते हैं। इन कोर्सेज को पूरा करने के बाद आपको अच्छी सैलरी वाली नौकरी भी मिल सकती है।

1. एनिमेटर और ग्राफिक डिजाइन आर्टिस्ट
अगर आपके अंदर क्रिएटिविटी है तो इससे अच्छा आपके लिए दूसरा ऑपशन कोई हो ही नहीं सकता। इन दोनों प्रोफेशनल कोर्स के लिए डिजाइनिंग, ड्राइंग और डिजाइनिंग के सॉफ्टवेयर से जुड़ी तकनीकी जानकारी होनी चाहिए। आप चाहें तो बैचलर ऑफ फाइन आर्ट ग्राफिक डिजाइन और एनिमेशन कोर्सेज के बाद लगभग 3-5 लाख रुपए सालाना की सैलरी आसानी से पा सकते हैं।

2. फैशन डिजाइनिंग
यह एक ऐसी कला है, जिसमें कपड़े डिजाइन किए जाते हैं। फैशन डिजाइनिंग में भी आपको कई कोर्स मिल जाएंगे। जैसे- प्रिंटिंग, फैब्रिक डाइंग, कंप्यूटर एडेड डिजाइन, ज्वेलरी डिजाइनिंग, एक्सेसरीज, गारमेंट डिजाइनिंग, मॉडलिंग, लेदर डिजाइन, टेक्सटाइल डिजाइनिंग, इंटीरियर डिजाइनिंग, अपैरल कंस्ट्रक्शन मेथड, टेक्सटाइल साइंस आदि। इस कोर्स को करने के बाद आप हर महीने 25-50 हजार रुपए की शुरुआत कर सकते हैं।

3. इंटीरियर डिजाइनिंग
अगर आपको घर सजाना बहुत अच्छा लगता है और आप इस चीज में काफी क्रिएटिव भी हैं तो इससे अच्छा आपके लिए कोई और ऑपशन हो ही नहीं सकता। इस कोर्स में ऑफिस और घर को आकर्षक लुक देने के साथ, स्पेस का बेहतर इस्तेमाल करना सिखाया जाता है. इसलिए इस कोर्स को करने के लिए कम्यूनिकेट होने के साथ-साथ इमेजिनेटिव भी होना आवश्यक है। 12वीं के बाद आप अप्लाई कर सकते हैं। इंटर्न के तौर पर आप 20 हजार रुपए महीना कमा सकते हैं।

4. होटल मैनेजमेंट
12वीं और ग्रेजुएशन के बाद आप इस कोर्स को कर सकते हैं। इस कोर्स को करने के बाद आप मैंनेजर, मैनेजमेंट ट्रेनी, शेफ, सेल्स एक्सिक्यूटिव, कस्टमर रिलेशन ऑफ सिक्योरिटी और कैटरिंग ऑफिसर की नौकरी आसानी से पा सकते हैं। शुरुआती दौर में आप 18-25 हजार तक महीने की सैलरी पा सकते हैं। बाद में जैसे आपका अनुभव बढ़ता जाएगा, उस हिसाब से आपकी सैलरी बढ़ती जाएगी।

Previous articleखर्राटों ने कर रखी है नींद हराम तो अपनाएं ये तरीके
Next articleभाजपा देश के सभी राज्यों में सत्ता में आएगी – प्रहलाद मोदी