153 आवेदनों पर हुई सुनवाई

0

बालाघाट  – (ईपत्रकार.कॉम) |प्रत्येक मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई की कड़ी में आज 03 अक्टूबर 2017 को कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया गया था। कलेक्टर श्री डी व्ही सिंह के मार्गदर्शन में अपर कलेक्टर श्री शिव गोविंद मरकाम ने अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ ने जिले के दूर-दराज के ग्रामों से अपनी समस्यायें लेकर आये लोगों की शिकायतों एवं समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवेदनों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये है। जनसुनवाई में कुल 153 आवेदक अपनी शिकायतों व समस्याओं के आवेदन लेकर आये थे।

जनसुनवाई में कटंगी तहसील के ग्रामों के किसान अल्प वर्षा के कारण धान का रोपा नहीं लगने से उनके क्षेत्र को सूखाग्रस्त घोषित करने एवं फसल बीमा योजना का लाभ दिलाने की मांग लेकर आये थे। ग्राम रेंगाटोला का सुखचंद पारधी शिकायत लेकर आया था कि उसने अपने घर पर 6 माह पहले ही पक्का शौचालय बना लिया है। लेकिन उसे अब तक अनुदान की 12 हजार रुपये की राशि नहीं मिली है। ग्राम भेंडारा की सुल्की बाई एवं सेवकराम प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास बनाने केलिए अनुदान देने की मांग लेकर आये थे।

कटंगी तहसील के ग्राम जाम का सजनलाल शिकायत लेकर आया था कि उसका बिजली का मीटर 5 माह से बंद पड़ा है। इसके बाद भी विद्युत मंडल के उमरी केन्द्र के कर्मचारी द्वारा उससे हर माह खपत से अधिक राशि वसूल की जा रही है। इससे वह बहुत परेशान है। लालबर्रा तहसील के ग्राम गणेशपुर की सविता खैरवार नसबंदी आपरेशन फैल हो जाने पर मुआवजा राशि नहीं मिलने की शिकायत लेकर आयी थी। सविता का कहना था कि उसका नसबंदी आपरेशन 29 सितम्बर 2009 को हुआ था। लेकिन यह आपरेशन फैल हो गया है और उसने 23 मई 2014 को पुन: एक बच्ची को जन्म दिया है। उसे स्वास्थ्य विभाग से अब तक कोई मुआवजा राशि नहीं मिली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here