2016 में नहीं बल्कि 2017 में आएगा नए डिजाइन वाला iPhone

0

दुनिया की मशहूर टेक कंपनी एप्पल अगले साल एल्यूमिनियम बॉडी वाले iPhone के बजाए ग्लास केसिंग वाला फोन लॉन्च करने की तैयारी में है.

आपको बता दें कि कंपनी ने iPhone 4 और 4S में भी ग्लास केसिंग यूज की थी. एप्पल के एक एनालिस्ट के मुताबिक, 2017 के आईफोन में एल्यूमिनियम केसिंग नहीं होगी और इसमें काफी बदलाव देखने को मिलेंगे.

इसके अलावा कंपनी AMOLED डिस्प्ले यूज करेगी जो काफी पतला होता है और बेहतरीन पिक्चर क्वॉलिटी के लिए जाना जाता है. माना जा रहा है कि अगले साल कंपनी लॉन्ग डिस्टेंस वायरलेस चार्जिंग वाला iPhone लाएगी इसलिए ग्लास का यूज किया जा रहा है.

यहां दिलचस्प यह है कि कंपनी इस साल iPhone 7 लॉन्च करने वाली है जो एल्यूमिनियम का ही होगा. यानी इस साल नहीं बल्कि अगले साल आप आईफोन को एक नए अवतार में लॉन्च होने की उम्मीद कर सकते हैं.

फ्रांस की एक वेबसाइट NowhereElse ने iPhone का डिजाइन पोस्ट किया है जिसमें इसका डिजाइन हालिया आईफोन जैसा ही है लेकिन इसमे मेटल की जगह ग्लास बैक यूज किया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here