21 मार्च को iPhone SE के साथ लॉन्च होगा iPad Air 3

0

एप्पल 21 मार्च को एक इवेंट आयोजित करने की तैयारी में है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें कंपनी 4 इंच का iPhone SE और iPad Air 3 लॉन्च करेगी. इसके अलावा इस इवेंट में कुछ एप्पल वॉच भी होंगी. पहले की रिपोर्ट्स पर नजर डालें तो यह इवेंट 15 मार्च को होने वाला था पर रिकोड के मुताबिक इसकी नई तारीख 21 कर दी गई है.

रिपोर्ट्स से दिलचस्प बात यह सामने आ रही है कि इस बार कंपनी 4 इंच के आईफोन के नाम में ‘5’ नहीं रखेगी बल्कि इसे iPhone SE के नाम से ही लॉन्च किया जाएगा. इस फोन में 3डी टच नहीं मिलेगा.

हाल ही में 4 इंच के कथित आईफोन का डिजाइन लीक हुआ है जिसमें यह पुराने iPhone 5 जैसा ही लग रहा है. ल‍ेकिन इसके पावर बटन में बदलाव दिख रहा है. हालांकि इसके स्पेसिफिकेशन और लुक से जुड़ी किसी भी जानकारी का खुलासा कंपनी ने नहीं किया है.

हमेशा की तरह एप्पल के इस आईफोन के स्पेसिफिकेशन्स की भी खबरें लीक होती रही हैं. इनके मुताबिक iPhone SE में A9 चिपसेट के साथ M9 मोशन कंट्रोल प्रोसेसर दिया जाएगा. इसके अलावा यह स्मार्टफोन बिना इयरफोन जैक के आ सकता है क्योंकि कंपनी iPhone 7 में भी इयरफोन जैक नहीं देने की तैयारी कर रही है.

Previous articleरेल के विकास के लिये भरपूर सहायता दे रही है केन्द्र सरकार
Next articleअनुराग ठाकुर बोले- एक साल से कहां थी हिमाचल सरकार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here