45 ओवर में 844 रन और स्कूल क्रिकेट में बन गया रिकॉर्ड

0

बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को नावा नालंदा स्कूल ने ज्ञान भारती स्कूल के खिलाफ 45 ओवरों में 844 रनों का विशाल स्कोर बना कर स्कूल क्रिकेट में रिकॉर्ड बना दिया.

मेयर कप टूर्नामेंट में नालंदा की तरफ से श्रेयश बनर्जी ने 78 गेंदों में 193 रन बनाए. वहीं इमान चौधरी और दिपांशु सरकार क्रमश: 179 और 176 रनों पर नाबाद लौटे.

नालंदा स्कूल ने 38 ओवर में ही दो विकेट के नुकसान पर 617 रन बना लिए थे, लेकिन विपक्षी टीम तय समय सीमा में निर्धारित ओवर खत्म नहीं कर पाई. इसलिए मैच के प्रायोजकों ने दूसरी टीम पर 277 रनों की पेनल्टी लगा दी जिसके कारण नालंदा की टीम का कुल स्कोर 844 हो गया.

विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारती विद्यापीठ की टीम 11.3 ओवर में 32 रन ही बना सकी.

Previous articleसंत रविदास आश्रम में भव्य मंदिर और सामुदायिक भवन बनेगा
Next articleबड़े छक्के नहीं लगा सकता इसलिए चौकों से काम चलाता हूं: विराट कोहली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here