5 मार्च से शुरू होंगी CBSE 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं

0

सी.बी.एस.ई. ने देशभर के लाखों स्टूडैंट्स का इंतजार खत्म करते हुए बुधवार रात 10वीं और 12वीं की डेटशीट जारी कर दी। इसके तहत दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं होली के बाद 5 मार्च से शुरू होंगी। 12वीं की परीक्षाएं 12 अप्रैल और 10वीं की परीक्षाएं 4 अप्रैल तक चलेंगी यानी 10वीं की परीक्षाओं का शैड्यूल करीब 1 महीना और 12वीं का शैड्यूल 38 दिनों तक चलेगा। ज्ञात रहे कि पंजाब केसरी के बुधवार के अंक में ‘टैंशन में स्टूडैंट्स, ट्विटर पर उड़ा रहे सी.बी.एस.ई. का मजाक’ शीर्षक के तहत खबर भी प्रकाशित हुई, जिसके बाद रात को डेटशीट जारी हो गई। डेटशीट जारी होने की सूचना मिलते ही स्टूडैंट्स बोर्ड की आधिकारिक वैबसाइट पर जुट गए। काफी समय तक वैबसाइट कुछ कछुआ चाल भी चली लेकिन तब तक व्हाट्सएप पर डेटशीट का पूरा शैड्यूल वायरल हो चुका था।

12वीं की डेटशीट

* 5 मार्च को इंगलिश कोर
* 7 मार्च को फिजिक्स
* 9 मार्च को बिजनैस स्टडी
* 13 मार्च को कैमिस्ट्री
* 15 मार्च को अकाऊंटैंसी
* 17 मार्च को जियोग्राफी व बायोटैक्नोलॉजी
* 20 मार्च को हिस्ट्री
*21 मार्च को मैथेमैटिक्स
*23 मार्च को इन्फॉर्मैटिक्स प्रैक्टिस व कम्प्यूटर साइंस
* 24 मार्च को मल्टी मीडिया स्टडीज
* 26 मार्च को इकोनॉमिक्स
* 27 मार्च को फिलॉस्फी व बायोलॉजी
* 28 मार्च को एग्रीकल्चर
* 2 अप्रैल हिन्दी इलैक्टिव, हिन्दी कोर
* 3 अप्रैल को पंजाबी
* 4 अप्रैल को थिएटर स्टडी
* 5 अप्रैल को साइकोलॉजी
* 6 अप्रैल को पॉलीटिकल साइंस
* 7 अप्रैल को लीगल स्टडीज
* 9 अप्रैल को फिजिकल एजुकेशन
* 10 अप्रैल को सोशोलॉजी
* 12 अप्रैल होम साइंस

10वीं की डेटशीट

5 मार्च को फूड प्रोडक्शन, सिक्योरिटी सहित अन्य विषय
* 6 मार्च हिन्दी कोर्स ए व बी
* 8 मार्च फाऊंडेशन ऑफ आई.टी.
* 10 मार्च नैशनल कैडिट कोर
* 12 मार्च इंगलिश कॉम व इंगलिश लैंग्वेज
* 14 मार्च हिन्दी म्यूजिक
* 16 मार्च साइंस थ्यूरी
* 20 मार्च पंजाबी सहित अन्य भाषाएं
* 22 मार्च सोशल साइंस
* 24 मार्च होम साइंस
* 28 मार्च मैथेमैटिक्स
* 4 अप्रैल पेंटिंग

Previous articleजनसम्पर्क मंत्री डॉ. मिश्र द्वारा सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास
Next articleरोजगार मोर्चे पर जल्दी ही अच्छी खबर आएगी-नीति आयोग