5 वर्ष में पुलिसकर्मियों के लिये 25 हजार आवास बनेंगे

0

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि पुलिसकर्मियों के लिये अगले 5 वर्ष में 25 हजार आवास बनाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि हर साल लगभग 5000 पुलिस जवान की भर्ती की जायेगी। श्री चौहान आज रीवा में मुख्यमंत्री पुलिस आवास योजना में बनाये गये 170 आवास और पुलिस प्रशिक्षण भवन का लोकार्पण कर रहे थे। इस मौके पर ऊर्जा एवं जनसंपर्क मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल, सांसद श्री जनार्दन मिश्रा और महापौर सुश्री ममता गुप्ता उपस्थित थीं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पुलिस की नौकरी जनता की सुरक्षा और सेवा का संकल्प है। इसलिये यह आम नौकरियों से अलग और विशेष है। उन्होंने कहा कि प्रदेश पुलिस का गौरवशाली इतिहास रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी पुलिस ने देशभक्ति और जन-सेवा के मंत्र को आत्मसात कर प्रदेश में अमन-चैन का माहौल बनाये रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है। पुलिसकर्मियों के प्रयास से ही कानून-व्यवस्था की स्थिति बेहतर है और प्रदेश शांति का टापू बना हुआ है। आज हमारे यहाँ दस्यु समस्या पूरी तरह समाप्त है और कोई भी आतंकवादी गतिविधि सफल नहीं हो पायी है। मुख्यमंत्री ने इसका श्रेय पुलिसकर्मियों को दिया।

श्री चौहान ने कहा कि पुलिसकर्मियों के लिये 10 हजार आवास बनाये गये हैं। पुलिस बल को सुदृढ़ बनाने के लिये 10 वर्ष में 32 हजार पुलिस जवान की भर्ती की गयी है। उन्होंने पुलिसकर्मियों से आग्रह किया कि वे सज्जनों के साथ कोमल और दुष्‍टों के साथ वज्र से भी कठोर व्यवहार करें।

Previous articleआर्थिक उद्यमिता के क्षेत्र में बेटियाँ भी आयें, सरकार सहयोग करेगी
Next articleभारत से नहीं, भारत में मांग रहे आजादी : कन्हैया कुमार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here