500 रुपए और 2000 रुपए के बाद अब आरबीआई ने जारी किया 50 रुपए का नया नोट

0

भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को घोषणा करते हुए कहा कि जल्द ही 50 रुपये के नए नोट जारी किए जाएंगे | आरबीआई ने कहा कि 500 रुपए और 2000 रुपए के बाद अब 50 रुपए के नोट भी महात्मा गांधी (न्यू) सीरीज में जारी किए जाएंगे। आरबीआई की ओर से जारी 50 के नए नोटों में गवर्नर उर्जित आर पटेल के हस्ताक्षर होंगे।  केंद्रीय बैंक ने शुक्रवार को इस बारे में एक बयान जारी कर इसकी पुष्टि की |

 नए नोट के पिछले हिस्से पर रथ के साथ हम्पी की आकृति होगी, जो देश की सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करेगी। फ्लोरसेंट ब्लू कलर के नए नोट पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर है और इसका साइज पुराने 50 के नोट के जितना है। केंद्रीय बैंक 200 रुपए के नोट भी छाप रही है।

एक  खबर के मुताबिक भारतीय रिजर्व बैंक ने 50 रुपये के नए नोटों का रंग फ्लूरोसेंट ब्लू रखा है. साथ ही नोट के दोनों तरफ अन्य डिजाइन और जियोमेट्रिक पैटर्न जोड़े गए हैं. आरबीआई की ओर से जारी की प्रेस रिलीज के मुताबिक 50 रुपये का पुराना नोट भी मार्केट में चलता रहेगा

Previous articleअपार सुख और समृद्धि चाहते है तो ध्यान रखे ये बाते
Next articleजानिए तनाव को दूर करने के आसान उपाय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here