500-1000 के नोट बंद होने से चमका गोल्ड

0

कालाधन खत्म करने के लिए पीएम मोदी के फैसले और अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप की बढ़त से सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल आया है. बुधवार को गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड के कारोबार के दौरान 3 फीसदी तक बढ़त देखने को मिली. ग्लोबल इक्विटी मार्केट में तेज गिरावट की वजह से इन्वेस्टर्स ने सोने में इन्वेस्टमेंट बढ़ा दिया है. एचडीएफसी गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड 3 फीसदी बढ़कर 2900 रुपये प्रति ग्राम के स्तर पर पहुंच गया है. फिलहाल सोना 4 फीसदी की तेजी के साथ 30,900 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

‘आधी रात से 500, 1000 के नोट बंद’
कालाधन पर लगाम लगाने के लिए मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए मंगलवार आधी रात से 500 और 1000 रुपये के नोट बंद कर दिए हैं. इसके बाद सोने के दाम में उछाल आया है. मुंबई में प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत में 4000 रुपये का इजाफा हुआ है.

रिपोर्ट के मुताबिक, भारत का कालाधन 30 लाख करोड़ तक पहुंच गया है, जो जीडीपी का 20 फीसदी है. हालांकि, फिलहाल 16.6 लाख करोड़ कालाधन ही सर्कुलेशन में है. एक्सपर्ट की मानें, तो ये कालाधन ज्यादातर सोने या रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट के रूप में है. कालेधन पर 2012 में प्रकाशित वित्त मंत्रालय के श्वेत पत्र में यह कहा गया कि भारतीय अर्थव्यवस्था में रियल एस्टेट कुल जीडीपी का 11 फीसदी शेयर करता है.

चुनावी खर्च पर भी पड़ेगा असर
एक्सपर्ट का कहना है कि मोदी सरकार का ये फैसला सोने और रियल एस्टेट ट्रांसएक्शन पर असर जरूर डालेगा. यूपी और पंजाब में चुनाव नजदीक हैं. कैंपेनिंग के लिए राजनीतिक पार्टियां खूब पैसा बहा रही हैं. माना जा रहा है कि मोदी सरकार का ये फैसला राजनीतिक पार्टियों के चुनाव में खर्च को भी प्रभावित करेगा.

9-10 नवंबर को काम नहीं करेंगे एटीएम
पीएम ने ऐलान किया कि 9 और 10 नवंबर को ATM काम नहीं करेंगे. 11 नवंबर की रात 12 बजे तक नागरिकों के लिए कुछ विशेष व्यवस्था की गई है. पीएम ने कहा कि 11 नवंबर की रात्रि 12 बजे तक सभी सरकारी अस्पतालों में पुराने 500 के नोट भुगतान के लिए स्वीकार किए जाएंगे. इसी तरह 72 घंटों तक रेलवे के टिकट बुकिंग काउंटर, सरकारी बसों के टिकट बुकिंग काउंटर और हवाई अड्डों पर भी केवल टिकट खरीदने के लिए पुराने नोट मान्य होंगे. उन्होंने कहा कि आपकी धनराशि आपकी ही रहेगी, आपको कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है.

10 नवंबर से 2000 के नए नोट बाजार में
वहीं, पीएम के ऐलान के ठीक बाद भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर उर्जित पटेल ने मंगलवार को कहा कि 10 नवंबर से 500 रुपये और 2000 रुपये के नए नोट जारी किए जाएंगे. वित्तसचिव शक्तिकांत दास ने नए नोट की घोषणा करते हुए कहा कि आरबीआई 10 नवंबर से नए नोट जारी करेगी. दास ने कहा कि जो लोग नकदी बदलने के लिए आएंगे, बैंक उनके रिकॉर्ड रखेंगे.

ब्रेल लिपि के साथ आएंगे नए नोट
आरबीआई प्रमुख उरिजीत पटेल ने कहा कि नए नोट ब्रेल लिपि के साथ आएंगे. इससे दृष्टिहीनों को मदद मिलेगी. 2000 रुपये के नए नोटों के सर्कुलेशन पर आरबीआई नजर रखेगा. 24 नवंबर के बाद स्थिति की समीक्षा की जाएगी. बाजार में तरलता की कमी नहीं आएगी.

Previous articleमुख्यमंत्री श्री चौहान को ध्वज लगाकर सम्मानित किया
Next article2000 के नोट से बढ़ेगा भ्रष्टाचार-केजरीवाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here