56वां पाटोत्सव मेले का शुभारंभ 31 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से श्री पशुपतिनाथ मंदिर प्रबंध समिति की बैठक संपन्न

0

मन्दसौर  – (ईपत्रकार.कॉम) |पाटोत्सव की पूर्व तैयारी हेतु मंदिर प्रबंधन समिति की बैठक अष्टमुखी भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव के 56वां पाटोत्सव मेले की पूर्व तैयारी की बैठक आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अपर कलेक्टर श्री अर्जुनसिंह डाबर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस दौरान एएसपी श्री सुन्दर सिंह कनेश, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री शांतिलाल मालवीय, नगरपालिका अध्यक्ष श्री प्रहलाद बंधवार, जिलाधिकारियों सहित मंदिर प्रबंध समिति के सदस्यगण मौजूद थे।

बैठक में मेले अवधी के समय पेयजल व्यवस्था, साफ-सफाई व्यवस्था, मंदिर परिसर में लाईट डेकोरेसन, सडक पेचवर्क आदि का कार्य नगरपालिका अधिकारी मंदसौर को सौपा गया। मंदिर प्रबंध समिति की और से पाटोत्सव के दौरान 15 दिवस तक अभिषेक किया जायेगा। कोई श्रद्धालु अभिषेक करना चाहे तो 11 रूपये जमा करने पर अभिषेक की सामग्री उपलब्ध करायी जायेगी। बैठक में मंदिर परिसर में आवश्यक पुताई जैसे नदी घाट, चन्द्रपुरा रोड़ परकोटा, समस्त मंदिरों के चेनल गेट, रिण्डवली धर्मशाला आदि का पेंट का कार्य, परिसर में स्थित श्री राम मंदिर, माताजी मंदिर एवं हनुमान मंदिर के परदे लगवाने के कार्य हेतु कोटेशन की कार्यवाही के लिये प्रबंधन को अधिकृत किया गया है।

बैठक मे तय किया गया कि मेले का शुभारंभ मंगलवार, 31 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से स्वामी प्रत्याक्षानन्द जी महाराज की पुजा से जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में शुभारम्भ होकर 19 नवम्बर को समापन होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here