58 स्व-सहायता समूहों को 60 लाख से अधिक की राशि स्वीकृत

0

सीहोर – (ईपत्रकार.कॉम) |मध्यप्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बुदनी द्वारा इंडोर स्टेडियम बुदनी मे बैंक लिकेंज शिविर का आयोजन कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोडे की अध्यक्षता में गत दिवस संपन्न हुआ जिसमें स्व सहायता समूह सदस्यों को आजीविका गतिविधि शुरू करने व आजीविका बढाने हेतु विकासखण्ड के भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ इण्डिया, नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक व युनियन बैंक ऑफ इण्डिया बैंको द्वारा कुल 58 स्व सहायता समूहों को 60 लाख 75 हजार रूपये की राषि ऋण हेतु स्वीकृत की गई।

इस अवसर पर बैंक लिकेंज शिविर मे अग्रणी जिला प्रबंधक श्री प्रकाश पेंढारकर, जिला समन्वयक (स्टेट बैंक) श्री वी.के. गुप्ता, बैंको के शाखा प्रबंधक, जिला परियोजना प्रबंधक (एनआरएलएम सीहोर) श्रीमति रेखा पाण्डे, विकासखण्ड प्रबंधक श्री हरनाम सिंह मेवाडा एवं विकासखण्ड सदस्य उपस्थित थे।

Previous articleपेटलावद में ब्लास्ट पीड़ितो की सुनवाई की गई
Next articleभारत ने आस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराया, सीरीज में 3-0 से आगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here