84वें एयरफोर्स डे पर आसमान में दिखा वायुसेना का दम, PM बोले- अदम्य साहस को सलाम

0

84वें एयरफोर्स डे पर शनिवार को वायुसेना का भव्य शो देखने को मिला. इस मौके पर हिंडन एयरबेस पर वायुसेना के जांबाजों ने आसमान में हैरतअंगेज करतब दिखाए. पैराशूटर्स ने जहां लोगों का दिल जीता वहीं तिरंगे के रंग के पैराशूट से छलांग भी लगाई. 84वें एयरफोर्स डे पर देश के विभिन्न एयरफोर्स स्टेशनों में स्काई मार्च पास्ट के आयोजन किए जा रहे हैं.

हिंडन एयरबेस पर आसमान में देश की आन बान शान दिखी. लड़ाकू विमानों ने हवा में मार्चपास्ट किया. इसमें लड़ाकू विमान सुखोई के साथ-साथ और देसी फाइटर प्लेन तेजस ने भी शिरकत की. वायुसेना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में ब्रिटिश रॉयल एयरफोर्स की प्रसिद्ध रेड ऐरो एरोबेटिक टीम भी प्रदर्शन करेगी.

वायुसेना डे पर राष्ट्रपति प्रणम मुखर्जी ने देश के जांबाजों को सलाम किया. पीएम मोदी ने भी अपने संदेश में जांबाजों को सलाम किया और कहा कि सभी एयर वॉरियर्स और उनके परिवारवालों को सलाम. आपके अदम्य साहस से हमारा देश और आसमान महफूज है.

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर एयरफोर्स डे कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा में एयरफोर्स का योदगान बहुत अहम है.

Previous articleस्वच्छता के क्षेत्र में काम करने वालों का उत्साह बढ़ायें-मुख्यमंत्री चौहान
Next articleदो दोहरे शतक लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान हैं विराट कोहली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here