Acer ने लॉन्च किया ‘दुनिया का सबसे पतला और कन्वर्टीबल लैपटॉप ‘

0

एसर ने भारत में अपना नया लैपटॉप स्पिन 7 लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का का सबसे पतला कन्वर्टिबल लैपटॉप है। यह लैपटॉप देशभर के बड़े रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा।

बॉडी और वजन
‘स्पिन 7’ को पूरी तरह से एल्युमिनियम यूनिबॉडी से बनाया गया है। इसकी मोटाई 10.98 मिलीमीटर है। लैपटॉप का वज़न 1.2 किलोग्राम है।

विंडोज और डिस्प्ले
‘स्पिन 7’ विंडोज 10 पर काम करता है।  इसमें 14 इंच फुल एचडी (1920×1080 पिक्सल) आईपीएस टचस्क्रीन डिस्प्ले है। जिसे 360 डिग्री पर घुमाया जा सकता है।

प्रोसेसर और बैटरी
स्पिन 7 में आई7 प्रोसेसर है। इसके अलावा इसमें 8 जीबी रैम है। बैटरी की बात करें तो इसमें 2770 mAh की बैटरी है। कंपनी का दावा है कि यह 8 घंटे तक काम करेगी।

कीमत
स्पिन 7 में डॉल्बी ऑडियो प्रीमियम टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।
कीमत  -1,09,000 रुपये

Previous articleशायद इन वजहों के कारण कुछ महिलाएं नहीं करती शादी!
Next articleजानिए क्यों होते है शादी के बाद भी अफेयर !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here