AIFF ने लॉन्च की विमिंस फुटबॉल लीग

0

पुरुषों के लिए पहले आई लीग और फिर आईएसएल शुरू करने के बाद ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (AIFF) ने महिला फुटबॉल के लिए भी लीग लॉन्च कर दी है। इसमें देश के अलग-अलग हिस्सों की छह टीमें हिस्सा लेंगी। पहले सीजन के सारे मैच 28 जनवरी से दिल्ली के आंबेडकर स्टेडियम में खेले जाएंगे। इंडियन विमिंस लीग (IWL) का फाइनल 14 फरवरी को होगा।

AIFF के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने लीग को लॉन्च करते हुए बताया कि इस बार लीग में छह टीमों के बीच जंग होगी। इस सीजन के लिए चार टीमों का सिलेक्शन एक टूर्नमेंट के आधार पर किया गया जिसमें 20 टीमों ने हिस्सा लिया।

हरियाणा का FC अलखपुरा, मिजोरम का आईजॉल फुटबॉल क्लब, पुड्डुचेरी का जेपियार, कटक का राइजिंग स्टुडेंट्स क्लब, मणिपुर का ईस्टर्न स्पोर्टिंग यूनियन और महाराष्ट्र का पुणे सिटी की टीमें इस बार हिस्सा लेंगी।

Previous articleरिपब्लिक डे पर चीफ गेस्ट होंगे अबू धाबी के प्रिंस, दिल्ली में मोदी ने किया रिसीव
Next articleगूगल भी मना रहा है गणतंत्र दिवस, डूडल पर दिखा राजपथ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here