CISF में 35 हजार और कर्मियों की भर्ती होगी : राजनाथ

0

ई-पत्रकार-रांची : केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ‘‘बहु आयामी’’ बल सीआईएसएफ में 35 हजार और कर्मियों की भर्ती की जाएगी। उन्होंने कहा कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) में 35 हजार और लोग भर्ती किए जाएंगे जिससे बल के कर्मियों की संख्या बढ़कर 1.8 लाख हो जाएगी।

उन्होंने सीआईएसएफ के पूर्वी सेक्टर के मुख्यालय और रिहायशी परिसर का उद्घाटन किया और कहा कि बल की भूमिका बहुआयामी है। सिंह ने कहा कि पहले यह बल औद्योगिक इकाइयों की रक्षा करता था लेकिन अब इसकी जिम्मेदारी बढ़ गयी है। अब यह नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में काम कर रहा है, बल की तैनाती बंदरगाहों, बिजली प्रतिष्ठानों, परमाणु केंद्रों पर हो रही है तथा वे सराहनीय ढंग से अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि अर्धसैनिक बलों में सीआईएसएफ ‘‘खास’’ है तथा जब कभी संयुक्त राष्ट्र शंातिरक्षक बलों के लिए कर्मियों की आवश्यकता होती है तो ध्यान सीआईएसएफ की आेर जाता है। विशेषज्ञों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि भारत सबसे तेजी से बढ़ता देश है और दो ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था के साथ यह दुनिया की 10 सबसे प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हो गया है। सिंह ने कहा कि भारत सात आठ साल में पांच ट्रिलियन तक पहुंच सकता है। और अगले 15 साल में यह शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हो सकता है।

Previous articleअगर विंड चाइम घर में लगाने से पहले रखें इन बातों का ध्‍यान
Next articleअगर आप जा रहे हैं प्रपोज करने, तो पहले ध्यान रखें ये बातें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here