Google ला रहा है नया फीचर, बिना कॉपी किए ही पेस्ट हो सकेगा कंटेंट

0

Google अपने Chrome वेब ब्राउज़र के एंड्रायड वर्जन के लिए एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है, जिसका नाम ‘कॉपीलेस पेस्ट’ रखा गया है. इस फीचर को क्रोम के फ्लैग सबसेक्शन (chrome://flags) पर एक्सेस किया जा सकता है. और ये बाद में ब्राउजर के वर्जन 59 में उपलब्ध रहेगा.

XDA डेवेलपर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, जैसा कि इसका नाम रखा गया है ‘कॉपीलेस पेस्ट’ इससे ये महसूस होता है कि ये फीचर ऑटोमैटिकली जरुरी जानकारियों को कॉपी कर लेगा और जहां जरुरत महसूस होगी वहां इस जानकारी को पेस्ट करने के लिए सुझाव देगा.

फीचर से जुड़ी जानकारी के मुताबिक ये फीचर कुछ इस तरह काम करेगा कि जैसे आपने किसी रेस्टोरेंट की वेबसाइट को सर्च किया और उसके बाद आप गूगल मैप पर चले गए तो उस रेस्टोरेंट का नाम खुद ब खुद आपको सर्च बार में डालने के लिए दिखाने लगेगा.

आपको बता दें ये फीचर अभी टेस्टिंग के दौर में है और ये फंक्शनल नहीं है. वेंचरबीट वेबसाइट की खबर के मुताबिक गूगल इस कॉपीलेस पेस्ट फीचर पर इस साल फरवरी से ही काम कर रहा है. गूगल इस फीचर की घोषणा इस साल 17-19 मई को होने वाले I/O डेवलपर कॉन्फ्रेंस में कर सकता है.

Previous articleपूजा करते समय क्यों किया जाता है अगरबत्ती का प्रयोग?
Next articleमुश्किल में उत्तराखंड के CM त्रिवेंद्र सिंह रावत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here