ICICI Bank ATM से पाएं 15 लाख रुपये तक पर्सनल लोन

0

सबसे बड़ा निजी बैंक आईसीआईसीआई बैंक अपने एटीएमों के माध्यम से 15 लाख रुपये तक का निजी रिण उपलब्ध कराएगा. यह सुविधा चुनिंदा ग्राहकों को ही मिलेगी भले ही उन्होंने पहले ऐसे किसी रिण के लिए आवेदन नहीं दिया हो.

रिण सूचना कंपनियों की रिपोर्ट के आधार पर यह बैंक पहले ग्राहकों को परखेगा , उसके बाद उन्हें इस सुविधा की पेशकश के बारे में निर्णय किया जाएगा. ऐसे ग्राहकों को एटीएम पर लेन-देन के बाद एटीएम स्क्रीन पर एक संदेश मिलेगा और उन्हें यह बताया जाएगा कि वे निजी रिण ले सकते हैं या नहीं.

बैंक ने एक बयान में कहा कि यदि कोई ग्राहक यह रिण लेना चाहता है तो वह पांच साल के लिए 15 लाख रुपये तक ले सकता है. यह राशि तुरंत उसके खाते में डाल दी जाएगी.

यह सेवा पहले से उपलब्ध है. ग्राहक को कर्ज के बारे में अलग विकल्प उपलब्ध कराया जाएगा और ब्याजदर, प्रोसेसिंग शुल्क, मासिक किश्त जैसी अहम सूचनाएं दी जाएंगी.

उसके बाद उसके हामी भरने पर उसके खाते राशि डाली जाएगी. आईसीआईसीआई बैंक के कार्यकारी निदेशक अनुप बागजी ने कहा कि इससे ग्राहकों को निजी रिण हासिल करने में आसानी होगी.

Previous articleसऊदी अरब: मकान में आग लगने से 10 भारतीयों की मौत, 6 घायल
Next articleगोरा होने के लिए लगाते हैं क्रीम, तो हो जाएं सावधान!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here