INDvsZIM 1st ODI: पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे की खराब शुरुआत

0
धोनी की अगुवाई में जिम्बाब्वे दौरे पर गई टीम इंडिया ने पहले वनडे मुकाबले में टॉस जीत कर पहले फील्डिंग का फैसला किया.

तेज गेंदबाज बंदीप सरन ने दूसरे ही ओवर में टीम इंडिया को सफलता दिला दी. उन्होंने पीजे मूर को एलबीडब्ल्यू आउट किया. मूर ने महज तीन रनों को योगदान दिया. जिम्बाब्वे को स्कोर तब 8 रन था.

भारतीय टीम में पारी की शुरुआत मनीष पांडे और केएल राहुल करेंगे जबकि धोनी समेत अंबाति रायडु, केदार जाधव और करुण नायर अन्य प्रमुख बल्लेबाज हैं. इसके अलावा अक्षर पटेल को भी मौका मिला है. टीम इंडिया की ओर से लोकेश राहुल, करुण नायर और युजवेंद्र चाहल अपना पहला वनडे खेल रहे हैं.

टॉस जीतने के बाद कप्तान धोनी ने कहा, ‘यहां काफी ठंडा है और तेज गेंदबाजों को इससे कुछ शुरुआती मदद मिलेगी. मैच चलने के साथ ही पिच बढ़िया होती जाएगी. पिच पर ज्यादा घास नहीं है लेकिन अच्छी शुरुआत से 250 रन बन सकते हैं. सभी लड़कों को आईपीएल का अनुभव है. हमें जो भी अभ्यास सत्र मिले हमने उसमें जमकर प्रैक्टिस की. हमने इस सत्र में बहुत वनडे नहीं खेला है इसलिए हमें यहां बेहतर प्रदर्शन करना होगा.’

उधर जिम्बाब्वे की टीम में 30 वर्षीय एल्टन चिगुम्बरा का यह 200वां अंतरराष्ट्रीय मैच है.

Previous articleमध्यप्रदेश की माटी-कला की विदेशों में लगेगी प्रदर्शनी
Next articleप्रदेश की एक करोड़ 47 लाख ग्रामीण आबादी को अब मिलेगा नल से जल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here